मुरादाबाद:मझोला थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया. सूचना के बाद पहुंचे परिजनों ने शव पर चोटों के निशान देखने के बाद पुलिस को मामले की सूचना दी. परिजनों ने मृतक की पत्नी पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
बदायूं जनपद का रहने वाला नेत्रपाल पिछले कई सालों से अपनी पत्नी और दो बच्चियों के साथ लाइनपार में रह रहा था. शनिवार को नेत्रपाल की बड़ी बेटी ने अपने चाचा को फोन कर उसकी मौत की सूचना दी, जिसके बाद बदायूं से मृतक के परिजन भी मुरादाबाद पहुंचे. परिजनों के मुताबिक नेत्रपाल के शरीर पर चोटों के कई निशान पाए गए हैं. उसके मुंह से खून भी बह रहा था.