उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: लापता युवक का शव मिलने से हड़कंप, परिजनों ने पड़ोसी पर लगाया हत्या का आरोप - मुरादाबाद

मुरादाबाद जनपद के गुरुवार सुबह से लापता एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. परिजनों का आरोप है कि मृतक का अपने ही पड़ोसी से झगड़ा चल रहा था और सुबह वह उसी युवक के साथ घर से गया था.

लापता युवक का शव मिलने से हड़कंप

By

Published : Sep 7, 2019, 11:54 AM IST

मुरादाबाद:जनपद में कल सुबह से लापता एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. परिजनों का आरोप है कि मृतक का अपने ही पड़ोसी से झगड़ा चल रहा था. परिजनों के आरोप पर पुलिस ने युवक पूछताछ के लिए अमर सिंह को हिरासत में लिया है.

लापता युवक का शव मिलने से हड़कंप.

इसे भी पढे़ं- निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद महिला ने तोड़ा दम, जांच में जुटी पुलिस

क्या है पूरा मामला-

  • घटना बिलारी थाना क्षेत्र के सनाई गांव का है.
  • मृतक युवक कल सुबह गांव में रहने वाले युवक के साथ घर से गया था.
  • देर शाम तक जब घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे काफी तलाश किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला.
  • परिजनों ने मृतक के साथ गए अमर सिंह से भी जानकारी की, लेकिन उसने जानकारी होने से इनकार कर दिया.
  • सुबह ग्रामीणों ने गांव के बाहर खेत में चंद्रपाल का शव पड़ा देखा.
  • परिजनों के मुताबिक चंद्रपाल का कुछ दिन पहले ही अमर सिंह के परिवार से झगड़ा हुआ था.
  • सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम को बुलाकर मामले की जांच शुरू की गई.
  • पुलिस के मुताबिक चंद्रपाल शराब पीने का आदि था और उसके शव के पास शराब की बोतल बरामद की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details