मुरादाबाद:कोतवालीकटघर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम रामगंगा नदी में दो शव मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नदी से शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय लोगों द्वारा एक शव की पहचान पिछले 4 सितंबर को नदी में डूबे स्थानीय युवक के रूप में की गई है. जबकि दूसरे शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.
मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना क्षेत्र अतीत गुलाबबाड़ी पुल के नीचे रामगंगा नदी में मिले दो शवों में से एक की पहचान मुगलपुरा क्षेत्र के रहने वाले इकराम नाम के रूप में हुई है. वह 4 सितंबर को अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने आया था. जहां वह गहरे पानी में डूब गया था. जिसके बाद उसका कोई सुराग नहीं मिला था. परिजनों ने गुरुवार को कपड़ों के आधार पर युवक की पहचान कर पुलिस को जानकारी दी.
मुरादाबाद: रामगंगा नदी में दो शव मिलने से हड़कंप - dead body found in moradabad
मुरादाबाद में गुरुवार देर शाम रामगंगा नदी में दो लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया. एक की शिनाख्त स्थानीय युवक के रूप में की गई है, जबकि दूसरे शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस जांच में जुटी है.
सीओ कटघर के मुताबिक एक शव की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है. जिसके लिए आस-पास के थानों को सूचना देकर जानकारी की जा रही हैं. दो शव मिलने की जानकारी के बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और कटघर पुलिस से परिजनों को तलाश करने के निर्देश दिए. मुगलपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक की शिनाख्त के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है.
बता दें कि कटघर क्षेत्र के गुलाबबाड़ी मोहल्ला स्थित बहने वाली रामगंगा नदी में अक्सर हादसे होते रहते हैं. बावजूद इसके पुलिस प्रशासन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है. बरसात के मौसम में हर साल यहां नहाने आये युवक नदी में डूबकर अपनी जान गंवाते हैं. पुलिस हर बार परिजनों को आश्वासन देकर चुप करा जाती है.