मुरादाबाद: जनपद के मझोला थाना क्षेत्र में डांस टीचर की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. आरोपियों की निशानदेही पर रविवार की सुबह डांस टीचर का शव बरामद किया था. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद करवाया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी और मृतक आपस में दोस्त थे. हत्या के पीछे मृतक द्वारा एक आरोपी की बहन को लेकर की गई टिप्पड़ी वजह बनी, जिसके चलते आरोपी ने बदला लेने के लिए आकाश की गोली मार कर हत्या कर दी.
मुरादाबाद: डांस टीचर की हत्या का खुलासा, तीन दोस्त गिरफ्तार - मझोला थाना क्षेत्र
मझोला थाना क्षेत्र में डांस टीचर की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. आरोपियों की निशानदेही पर रविवार की सुबह डांस टीचर का शव बरामद किया. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी और मृतक आपस में दोस्त थे.
मझोला थाना क्षेत्र के प्रीत विहार मोहल्ले में रहने वाला डांस टीचर आकाश तीन दिन से लापता चल रहा था. परिजनों ने मझोला थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस लगातार आकाश को तलाश रही थी. परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आकाश के तीन दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आकाश के लापता होने के रहस्य से पर्दा उठ गया. आकाश के दोस्त, अजय, वरुण और राजीव के मुताबिक आकाश पिछले काफी दिनों से आरोपी अजय की बहन के चरित्र को लेकर अपमानजनक टिप्पड़ियां कर रहा था. जिससे अजय काफी गुस्से में था. तीन दिन पहले चारों दोस्तों ने आपस में बैठकर शराब पी जिसके बाद अजय ने आकाश को गोली मार दी और शव पार्क में छोड़कर फरार हो गए.
पुलिस पूछताछ के बाद रविवार सुबह तीनों आरोपियों ने आकाश का शव बरामद करवाया. साथ ही हत्या में इस्तेमाल तमंचा भी पुलिस ने अपने कब्जें में ले लिया है. एसपी सिटी अमित आंनद के मुताबिक तीन दिन पहले तीनों आरोपियों ने आकाश को अपने पास बुलाया और फिर शराब पिलाकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के परिजनों ने भी तीनों दोस्तों पर हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाया था.
आकाश की हत्या के बाद जहां परिजनों में मातम पसरा हुआ है वहीं आरोपियों को अपने किये गुनाह पर कोई अफसोस नहीं है. आरोपी अजय के मुताबिक उसने आकाश को कई बार समझाया भी था. वावजूद इसके आकाश लगातार उसकी बहन को बदनाम कर रहा था.