मुरादाबाद: शहर के आवासीय क्षेत्रों में संचालित 219 डेयरियों को जल्द ही शहर से बाहर शिफ्ट किया जाएगा. नगर निगम ने सभी डेयरी संचालकों को जल्द से जल्द डेयरी शिफ्ट करने के नोटिस दिए हैं. आवासीय क्षेत्रों में डेयरियां संचालित करने से शहर में जहां गंदगी का अंबार लगा रहता है. वहीं इससे लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
डेयरियों को शहर से बाहर किया जाएगा शिफ्ट
जिले के शहरी और आवासीय क्षेत्रों में दूध डेयरियों के चलते लोगों को गंदगी का सामना करना पड़ता है तो वहीं यातायात संचालन भी मुश्किल होता है. नगर निगम पिछले कई समय से डेयरी संचालकों से शहर के बाहर डेयरी खोलने की अपील कर रहा था, लेकिन इसका ज्यादा असर नजर नहीं आया. नगर निगम ने इस बार डेयरी संचालकों को नोटिस जारी कर डेयरी हटाने का आदेश दिया है. नगर निगम के मुताबिक आवासीय क्षेत्रों में अभी तक 219 डेयरियों की पहचान की गई है, अतिशीघ्र शहर के बाहर शिफ्ट किया जाएगा.