मुरादाबाद:मझोला थाना क्षेत्र में दबंग के दो सगी बहनों को सरेराह पीटने का मामला सामने आया है. सगी बहनों का आरोप है कि मोहल्ले में रहने वाले एक दबंग आरोपी की पत्नी लगातार अभद्र टिप्पणियां करती थी. इसका विरोध करने पर आरोपी महिला ने पति के साथ मिलकर उनकी पिटाई कर दी. पीड़ित बहनों ने एसएसपी को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है.
मुरादाबाद: दबंग ने पत्नी संग मिलकर सगी बहनों को पीटा - मझोला थाना क्षेत्र
यूपी के मुरादाबाद में दो सगी बहनों को पीटने का मामला सामने आया है. सगी बहनों का आरोप है कि मोहल्ले में रहने वाले एक दबंग आरोपी की पत्नी लगातार अभद्र टिप्पणियां करती थी. विरोध करने पर आरोपी महिला ने अपने पति के साथ मिलकर उनकी पिटाई कर दी.
मझोला थाना क्षेत्र स्थित नया गांव इलाके में महिलाओं के बीच मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. नया गांव में रहने वाली सोनी नाम की युवती के मुताबिक वह बुध बाजार स्थित एक दुकान में काम करती है. उसके पड़ोस में रहने वाले परिवार की महिला लगातार अभद्र टिप्पड़ियां करती रहती है. तीन दिन पहले जब युवती दुकान पर गई थी तो पड़ोसी महिला ने सोनी की बड़ी बहन से अभद्रता की और अपशब्द कहे. सोनी के मुताबिक जब वह घर लौटी तो बहन ने मामले की जानकारी दी. इसके बाद उसने पुलिस से शिकायत की. काफी देर तक जब पुलिसक नहीं पहुंची तो दोनों बहनें स्कूटी से थाने के लिए निकलीं. रास्ते में आरोपी महिला और उसके पति ने दोनों को घेर लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी. युवतियों को बचाने के लिए आस-पास की महिलाएं आगे आईं.
पीड़िता के मुताबिक मामले की शिकायत पुलिस से की गई, लेकिन मझोला पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस मामले में मुकदमा दर्ज कराने के लिए दोनों बहनों ने अब एसएसपी प्रभाकर चौधरी से फरियाद लगाई है. दोनों बहनों ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में दबंग पड़ोसियों से जान का खतरा बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है. एसएसपी ने थाना प्रभारी को मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं.