उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: सरेआम पेट्रोल पंप कर्मचारी से की गई मारपीट - घटना सीसीटीवी में रिकार्ड

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के मझोला थाना क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पम्प पर युवकों ने सेल्समैन की जमकर पिटाई कर दी. कम पेट्रोल डालने की शिकायत पर शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गया और देखते ही देखते पेट्रोल पम्प पर हाथापाई शुरू हो गयी.

पेट्रोल पम्प पर युवकों ने सेल्समैन की जमकर पिटाई

By

Published : Nov 19, 2019, 6:29 PM IST

मुरादाबाद: मुरादाबाद जनपद के मझोला थाना क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पम्प पर युवकों ने सेल्समैन की जमकर पिटाई कर दी. कम पेट्रोल डालने की शिकायत जमकर मारपीट हुई. मारपीट की घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई. पुलिस ने मारपीट के मामले में मझोला थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है साथ ही कार्रवाई करने में जुट गई है.

पेट्रोल पम्प पर मारपीट.

पेट्रोल पंप पर मारपीट

  • मझोला थाना क्षेत्र स्थित एमएच पेट्रोल पम्प पर की घटना है.
  • सोमवार देर शाम बाइक में पेट्रोल भरवाने पहुंचे तीन युवक शिवम नाम के सेल्समैन से भीड़ गए.
  • युवकों का आरोप था कि सेल्समैन शिवम बाइक में आधा पेट्रोल डाल रहा है और इसी बात को लेकर युवकों की कहासुनी हो गयी.
  • मामला बढ़ा तो युवकों ने शिवम पर हमला बोल दिया और पेट्रोल पंप पर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी.
  • पेट्रोल पम्प कर्मियों ने बीच बचाव की कोशिश की लेकिन युवकों ने अपने साथियों को बुला लिया.
  • काफी देर तक मारपीट के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से तीन युवक पकड़ लिए गए जबकि बाकी तीन युवक भागने में सफल रहें.

इसे भी पढ़ें -वाराणसी: सरेआम पेट्रोल पंप पर दबंग ने की मारपीट

पेट्रोल पम्प पर मारपीट की घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के द्वारा जांच शुरू की है. मारपीट के आरोपी तीन युवक पुलिस हिरासत में है जबकि उनके अन्य साथी फरार बताए जा रहें है. पकड़े गए युवक स्थानीय है और उनके परिजनों को मामले की जानकारी देकर थाने बुलाया गया है.
- आदित्य, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details