मुरादाबादः जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित पीएनबी एटीएम को कुछ अज्ञात बदमाशों ने लूटने की कोशिश की. बदमाशों ने कूमल लगाकर पहले एटीएम की दीवार तोड़ी और फिर गैस कटर से एटीएम काटने की कोशिश की. एटीएम काटने में कामयाबी नहीं मिली तो बदमाश एटीएम उखाड़ कर ले जाने लगे. लोगों के शोर मचाने पर बदमाश फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी.
पीएनबी एटीएम को लूटने की कोशिश
- मामला जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित अगवानपुर मोहल्ले का है.
- यहां मोहल्ले में लगे पीएनबी एटीएम को कुछ बदमाशों ने लूटने की कोशिश की.
- बदमाश एटीएम की दीवार तोड़कर अंदर दाखिल हुए.
- बदमाश गैस कटर से एटीएम मशीन को खोलने की कोशिश करने लगे.
- कामयाबी न मिलने पर बदमाश एटीएम मशीन उखाड़ कर ले जाने लगे.
- लोगों के शोर मचाने पर बदमाश सीसीटीवी और डीवीआर ले कर फरार हो गए.