उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: गैस कटर लेकर ATM लूटने पहुंचे बदमाश, CCTV और DVR लेकर फरार - पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को लूटने की कोशिश

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कुछ अज्ञात बदमाशों ने गैस कटर की मदद से पीएनबी एटीएम को लूटने की कोशिश की. सफलता न मिलने पर बदमाश सीसीटीबी लेकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

etv bharat
एटीएम लूटने पहुंचे बदमाश.

By

Published : Jan 17, 2020, 4:38 PM IST

मुरादाबादः जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित पीएनबी एटीएम को कुछ अज्ञात बदमाशों ने लूटने की कोशिश की. बदमाशों ने कूमल लगाकर पहले एटीएम की दीवार तोड़ी और फिर गैस कटर से एटीएम काटने की कोशिश की. एटीएम काटने में कामयाबी नहीं मिली तो बदमाश एटीएम उखाड़ कर ले जाने लगे. लोगों के शोर मचाने पर बदमाश फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी.

एटीएम लूटने पहुंचे बदमाश.

पीएनबी एटीएम को लूटने की कोशिश

  • मामला जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित अगवानपुर मोहल्ले का है.
  • यहां मोहल्ले में लगे पीएनबी एटीएम को कुछ बदमाशों ने लूटने की कोशिश की.
  • बदमाश एटीएम की दीवार तोड़कर अंदर दाखिल हुए.
  • बदमाश गैस कटर से एटीएम मशीन को खोलने की कोशिश करने लगे.
  • कामयाबी न मिलने पर बदमाश एटीएम मशीन उखाड़ कर ले जाने लगे.
  • लोगों के शोर मचाने पर बदमाश सीसीटीवी और डीवीआर ले कर फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें- कानपुर: एटीएम हैकिंग कर बैंकों को लगाते थे चूना, पुलिस ने किया गिरफ्तार

एटीएम में घटना के वक्त दस लाख रुपये की नगदी मौजूद थी, लेकिन बदमाश अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
-दीपक भूकर, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details