मुरादाबाद: जनपद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस मौके से फरार बदमाश की तलाश करने में जुटी है. पुलिस के मुताबिक घायल बदमाश पर गैंगस्टर और गौकशी के मामले दर्ज हैं और पुलिस उसकी लम्बे समय से तलाश कर रही थी.
पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल. बदमाश ने पुलिस टीम पर की फायरिंग
पाकबड़ा थाना क्षेत्र स्थित डिंगरपुर रोड पर शुक्रवार की सुबह पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गयी. चेंकिंग के दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को रोकने का इशारा किया, लेकिन बाइक रोकने के बजाय पुलिस टीम पर तमंचे से फायरिंग कर भागने लगे. पुलिस ने जबाबी फायरिंग की, जिसमें राफिया नाम के एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश राफिया को जिला अस्पताल में भर्ती किया है जहां उसका इलाज जारी है.
बदमाश राफिया मैनाठेर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक राफिया पर मैनाठेर थाने में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है. साथ ही वह पाकबड़ा क्षेत्र में गौकशी के दो मामलों में भी वह वांछित था. पुलिस राफिया के अस्पताल से डिस्चार्ज होने का इंतजार कर रही है, जिसके बाद उससे पूछताछ की जाएगी.