उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झाड़ियों में पड़ी मिली एक साल की बच्ची, पुलिस को है ये शक

मुरादाबाद में डीपीएस स्कूल के पास झाड़ियों में एक बच्ची बरामद हुई. बच्ची की रोने की आवाज सुनकर रास्ते से गुजर रहे एक फैक्ट्री के चौकीदार ने सुनी और पुलिस को इसकी जानकारी दी. फिलहाल पुलिस बच्ची की माता-पिता की तलाश कर रही है.

crime news Moradabad
crime news Moradabad

By

Published : Jul 12, 2023, 1:53 PM IST

Updated : Jul 12, 2023, 2:30 PM IST

मुरादाबादःजिले के मझोला थाना क्षेत्र में एक चौकीदार को झाड़ियों में एक मासूम बच्ची मिली, जिसकी उम्र करीब एक साल है. डीपीएस स्कूल के पास झाड़ियों में बच्ची को रोने की आवाज सुनकर रास्ते से गुजर रहा चौकीदार रुका. इसके बाद उसने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस बच्ची को झाड़ी से निकालकर थाने ले आयी. फिलहाल पुलिस बच्ची के माता-पिता की तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक या तो बच्ची को मां बाप ने खुद झाड़ियों में छोड़ा दिया या फिर किसी ने बदला लेने के लिए उसे अगवा कर झाड़ियों में लाकर फेंक दिया था.

दरअसल, थाना मझोला क्षेत्र में एक चौकीदार मंगलवार को फैक्ट्री से घर लौट रहा था. इसी दौरान उसे डीपीएस स्कूल के पास से एक बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी. चौकीदार अपनी साइकिल खड़ी कर आवाज की तरफ बढ़ा, तो उसने देखा कि एक बच्ची घनी झाड़ियों में पड़ी हुई. मौके से थोड़े ही दूरी पर मौजूद मझोला थाने को चौकीदार ने इसकी सूचना दी. पुलिस तुरंत वहां पहुंची और झाड़ियों में पड़ी बच्ची निकालकर जब अपनी कस्टडी में लिया. थोड़े ही देर में बच्ची चुप हो गई. बच्ची को पुलिसकर्मी थाने ले आया और महिला पुलिसकर्मी को सौंप दिया. फिलहाल, महिला पुलिसकर्मी अब बच्ची की देखभाल कर रही हैं.

मझोला थाने की पुलिस बच्ची के मां बाप को तलाशने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर फैक्ट्री कर्मी ने बच्ची के रोने की आवाज नहीं सुनता और पुलिस को इसकी जानकारी नहीं मिलती, तो शायद बच्ची की जान जा सकती थी. इलाके में रात के समय जंगली जानवर भी शिकार की तलाश इधर-उधर घूमते रहते है. अगर बच्ची पर उनकी नजर पड़ जाती तो, वह उसे नहीं छोड़ते.

ये भी पढ़ेंःWatch: लिफ्ट बंद होने पर नगर निगम कर्मचारी की पत्नी ने चौकीदार को झाड़ू से पीटा, वीडियो वायरल

Last Updated : Jul 12, 2023, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details