मुरादाबादःजिले के मझोला थाना क्षेत्र में एक चौकीदार को झाड़ियों में एक मासूम बच्ची मिली, जिसकी उम्र करीब एक साल है. डीपीएस स्कूल के पास झाड़ियों में बच्ची को रोने की आवाज सुनकर रास्ते से गुजर रहा चौकीदार रुका. इसके बाद उसने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस बच्ची को झाड़ी से निकालकर थाने ले आयी. फिलहाल पुलिस बच्ची के माता-पिता की तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक या तो बच्ची को मां बाप ने खुद झाड़ियों में छोड़ा दिया या फिर किसी ने बदला लेने के लिए उसे अगवा कर झाड़ियों में लाकर फेंक दिया था.
दरअसल, थाना मझोला क्षेत्र में एक चौकीदार मंगलवार को फैक्ट्री से घर लौट रहा था. इसी दौरान उसे डीपीएस स्कूल के पास से एक बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी. चौकीदार अपनी साइकिल खड़ी कर आवाज की तरफ बढ़ा, तो उसने देखा कि एक बच्ची घनी झाड़ियों में पड़ी हुई. मौके से थोड़े ही दूरी पर मौजूद मझोला थाने को चौकीदार ने इसकी सूचना दी. पुलिस तुरंत वहां पहुंची और झाड़ियों में पड़ी बच्ची निकालकर जब अपनी कस्टडी में लिया. थोड़े ही देर में बच्ची चुप हो गई. बच्ची को पुलिसकर्मी थाने ले आया और महिला पुलिसकर्मी को सौंप दिया. फिलहाल, महिला पुलिसकर्मी अब बच्ची की देखभाल कर रही हैं.