मुरादाबादःमंगलवार कोजिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. जिले के मझौला थाना क्षेत्र में 10 अगस्त को भाजपा नेता अनुज चौधरी की हत्या कर दी गई थी. मंगलवार को पुलिस ने हत्या करने वाले तीनों शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने 2 अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ के बाद तीनों को गिरफ्तार किया. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से तीनों बदमाश घायल हो गए. वहीं 2 पुलिसकर्मियों भी घायल हुए हैं. सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जिले के कांठ रोड़ पर मंगलवार की तड़के मझोला थाना क्षेत्र में भाजपा नेता अनुज चौधरी की हत्या करने वाले शूटर को पुलिस ने घेर लिया. घेराबंदी देखकर अभियुक्तों ने पुलिस पर गोली चला दी. इसके बाद पुलिस ने जबाबी कार्रवाई की. पुलिस की गोली लगने से तीनों बदमाशों घायल हो गए. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. तीनों बदमाश बदमाश सूर्यकांत शर्मा उर्फ शानू, सुशील शर्मा उर्फ गोलू और आकाश उर्फ गाटवा 10 अगस्त को भाजपा नेता के हत्या के बाद से फरार चल रहे थे.
एसएसपी हेराज मीणा ने बताया कि 10 अगस्त को अनुज चौधरी की हत्या में तीनों नामजद थे. सूचना मिली थी कि तीनों मुरादाबाद सरेंडर करने के लिए आ रहे है. सूचना के आधार पर इनकी घेराबंदी की गई, तो इन्होंने पुलिस पर गोली चला दी. इसके बाद पुलिस ने जबाबी कार्रवाई की. इनमें से एक में बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया और उसके दो साथी बाइक से भागने में कामयाब हो गए.