उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: कोरोना संक्रमित सिपाही ने 5वीं मंजिल से कूदकर दी जान, वीडियो वायरल - कोरोना संक्रमित ने छत से कूदकर दी जान

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में कोरोना संक्रमित एक सिपाही ने अस्पताल की 5वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी. छत से कूदने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करने की बात कही है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Sep 6, 2020, 1:25 PM IST

मुरादाबाद: जिले के पाकबड़ा थाना क्षेत्र स्थित टीएमयू कोविड-19 अस्पताल में देर रात कोरोना संक्रमित सिपाही ने अस्पताल की पांचवी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली. सिपाही के आत्महत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कोरोना संक्रमित सिपाही एसएसपी कार्यालय स्थित शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात थे.

वायरल वीडियो.

खास बातें-

  • कोरोना संक्रमित सिपाही ने अस्पताल की 5वीं मंजिल से कूदकर दी जान.
  • पुलिस प्रशासन ने मजिस्ट्रेटी जांच की मांग की गई.

मामला जनपद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र का है. शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय स्थित शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात एक सिपाही की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इसके बाद संक्रमित मरीज को टीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया गया. शनिवार शाम सिपाही ने अचानक से हंगामा करना शुरू कर दिया. देर रात जब स्टाफ ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो सिपाही ने अस्पताल की 5वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी.

सिपाही के मौत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मृतक सिपाही के परिजनों को जानकारी दे दी गई है.

एसएसपी प्रभाकर चौधरी के मुताबिक प्रथम दृष्टया जांच में सिपाही द्वारा खुदकुशी करने की पुष्टि हुई है, लेकिन मामले की पूरी जांच के लिए डीएम से मजिस्ट्रेटी जांच कराने की अपील की गई है. एक महीने में तीन मरीजों के अस्पताल से कूदने की घटना के बाद अस्पताल प्रशासन को नोटिस दिया गया है. साथ ही अगले चार से पांच दिनों में अस्पताल की सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिये गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details