मुरादाबाद: जिले की सीएचसी कुंदरकी में मोबाइल की रोशनी में कोरोना वैक्सीनेशन हो रहा है. कोरोना वैक्सीन वॉर्ड में बिना लाइट के स्वास्थकर्मियों को वैक्सीनेट किया जा रहा है.
मोबाइल की रोशनी में हो रहा कोरोना टीकाकरण - मोबाइल की रोशनी में कोरोना टीकाकरण
एक तरफ कोरोना को लेकर जहां पूरा देश गंभीर है, वहीं दूसरी ओर मुरादाबाद की सीएचसी में अंधेरे में कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है. लाइट चली जाने पर मोबाइल की रोशनी से वैक्सीनेशन हो रहा है.
मोबाइल की लाइट में कोरोना का टीकाकरण
मुरादाबाद में 6 केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है. कुंदरकी सीएचसी से डॉक्टरों की लापरवाही सामने आई है. यहां पर मोबाइल की रोशनी में टीकाकरण किया जा रहा है. कोरोना टीकाकरण की एक लंबी प्रक्रिया होती है. कोरोना टीका लगवाने के लिए शख्स की एंट्री, वेरिफिकेशन, टीकाकरण और उसके बाद टीका लगवाने वाले को ऑब्जर्वेशन में रखा जाता है. इन सभी प्रक्रियाओं को कुंदरकी सीएचसी में अंधेरे में किया जा रहा है.
मामले में जब सीएचसी स्वास्थ्यकर्मियों से बात की गई तो उनका कहना है कि लाइट चली गई है, इसलिए मोबाइल की रोशनी में टीका लगाया जा रहा है. केंद्र प्रभारी डॉ. राजपाल का कहना है कि लाइट जाने के बाद जनरेटर शुरू करने में थोड़ा समय लग गया. इस दौरान जितने भी लोग वॉर्ड में थे, उनका टीकाकरण जारी रखा गया.