मुरादाबाद: जिला महिला अस्पताल में सोमवार को एक गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला कटघर थाना क्षेत्र के लंकाबाग मोहल्ले की रहने वाली थी. परिजनों के मुताबिक महिला को पिछले तीन दिन से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उसे देर रात जिला महिला अस्पताल लाया गया था. अस्पताल पहुंचने के कुछ समय बाद ही महिला ने दम तोड़ दिया. महिला की मौत के बाद अस्पताल स्टाफ ने मामले की जानकारी आलाधिकरियों को दी. सीएमएस महिला अस्पताल के मुताबिक मृतक महिला के परिजनों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे जा रहें हैं. साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक महिला के शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
कटघर थाना क्षेत्र के लंकाबाग मोहल्ले में रहने वाली एक महिला गर्भवती थी. वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहीं थी. तीन दिन पहले से महिला को सांस लेने में दिक्कत भी होने लगी थी, जिसके बाद उसका स्थानीय स्तर पर ही इलाज शुरू कराया गया था. देर रात जब महिला की हालत ज्यादा खराब होने लगी तो परिजन उसे जिला महिला अस्पताल ले गए, जहां कुछ देर बाद ही महिला और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे दोनों की मौत हो गई.