उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद की एकमात्र कोरोना पॉजिटिव छात्रा अस्पताल से डिस्चार्ज, इस तरह दी गई विदाई - सीएमएस ज्योत्सना पंत

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की एकमात्र कोरोना पॉजिटिव मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. इस दौरान सीएमएस ने फूलों का बुके देकर और मेडिकल स्टाफ ने ताली बजाक छात्रा को विदा किया.

moradabad first corona patient recovered
मुरादाबाद की पहली कोरोना पॉजिटिव मरीज हुई ठीक.

By

Published : Apr 10, 2020, 5:24 PM IST

मुरादाबाद:जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में पिछले 23 दिन से भर्ती मुरादाबाद की एकमात्र कोरोना पॉजिटिव छात्रा शुक्रवार को पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गई. इस पर छात्रा को फूलों का बुके देकर विदाई दी गई. अस्पताल की सीएमएस ने भी छात्रा की हिम्मत की तारीफ करते हुए उसे परिवार का हिस्सा बताया.

अस्पताल के स्टाफ ने ताली बजाकर दी विदाई.

मुरादाबाद जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 19 मार्च से भर्ती फ्रांस से मुरादाबाद आई छात्रा मारिषा की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. मारिषा का डॉक्टरों की देखरेख में लगातार इलाज चल रहा था. इलाज के कुछ दिन बाद फिर से जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन छात्रा ने हिम्मत बनाए रखी.

इसी बीच छात्रा ने आइसोलेशन वार्ड से ही अपना एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें उसने खुद को ठीक बताया और अस्पताल के स्टाफ की तारीफ की. जिला अस्पताल में भर्ती मारिषा को शुक्रवार को डिस्चार्ज कर दिया गया. अस्पताल की छात्रा को विदाई देने आयी सीएमएस ने छात्रा को फूल भेंट किए तो स्टाफ ने तालियां बजाकर छात्रा का हौसला बढ़ाया.

छात्रा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घबराएं नहीं. कोरोना वायरस की अस्पताल पहुंचकर जांच कराएं और इलाज कराएं. छात्रा ने उसके बाद सभी को धन्यवाद दिया और एबुलेंस में बैठ कर अपने घर चली गई.

जिला अस्पताल की सीएमएस ज्योत्सना पंत ने बताया कि मुरादाबाद की एकमात्र कोरोना संक्रमित छात्रा को आज अस्पताल से विदाई दी गई है, क्योंकि अब वह बिल्कुल ठीक है. सभी रिपोर्ट निगेटिव आई हैं. उन्होंने बताया कि छात्रा ने बहुत हिम्मत से काम लिया. अस्पताल के पूरे नियमों का पालन करते हुए अस्पताल के स्टाफ का पूरा सहयोग किया.

मुरादाबाद: लॉकडाउन में लड़कियों को मिला रोजगार, घर बैठे बना रही मास्क

सीएमएम ने बताया कि छात्रा की आज विदाई करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है. उसे सब कुछ समझा दिया गया है कि घर पर भी 14 दिन तक आइसोलेशन में रहना है. साथ ही प्रॉपर दवाइयां खानी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details