मुरादाबाद: कोरोना संकट के बीच जनपद में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. रविवार को एक साथ 19 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद सोमवार सुबह फिर स्वास्थ्य विभाग को परेशान करने वाले मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर की टीएमयू हॉस्पिटल में मौत हो गई. इसके साथ ही जनपद में कोरोना से मौतों का आंकड़ा दो पहुंच गया है.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताजपुर में तैनात डॉक्टर पिछले आठ दिनों से आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे और उनके परिवार के पांच सदस्यों को भी क्वारंटाइन किया गया है. डॉक्टर की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. डॉक्टर जनपद के कोरोना कंट्रोल रूम में ड्यूटी कर रहे थे और दस दिन पहले तबीयत खराब होने पर उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था.