मुरादाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन गुरुवार को मनाया गया. पीएम मोदी के जन्मदिन को बीजेपी सेवा दिवस के रूप में मना रही है. वहीं विपक्षी कांग्रेस प्रधानमत्री के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रही है. मुरादाबाद में कांग्रेसी कार्यकर्ता कलक्ट्रेट परिसर में एकत्र होकर लोगों के सामने कटोरा दिखाकर भीख मांगी. कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नाम पर सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मियों से भीख मांगी गई. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार लोगों को बेरोजगार करने की जगह रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराए.
PM मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेसियों ने भीख मांगकर किया प्रदर्शन - pm narendra modi birthday
गुरुवार को बीजेपी ने पूरे देश में पीएम मोदी का 70वां जन्मदिन पूरे धूमधाम से मनाया. वहीं मुरादाबाद में कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन को 'राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस' के रूप में मनाया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथ में कटोरा लेकर कलक्ट्रेट में पीएम मोदी और सीएम योगी के नाम पर भीख मांगी.
कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष विनोद गुम्बर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन के बधाई देते हुए कहा कि देश में बेरोजगरी ने पिछले 45 साल के आंकड़ों को ध्वस्त कर दिया है. प्रधानमंत्री ने दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन लाखों लोगों को नौकरियों से निकाल दिया गया. बहुत से सरकारी उपक्रमों को सरकार ने बेच दिया. सरकार को लोगों को बेरोजगार करने की जगह उनके लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने चाहिए. कांग्रेसियों ने कहा कि, एक महिला किसी प्रशासनिक अधिकारी से मिली थी, जिसको अधिकारी ने कचहरी जाकर भीख मांगने की राय दी थी, जिससे प्रेरित कांग्रेसियों ने कचहरी परिसर में अधिकारियों के सामने हाथ फैलाए. कांग्रेसियों ने अपने हाथ में कटोरा लेकर सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए. कांग्रेसी बोले, 'मोदी तेरे राज में कटोरा आ गया हाथ में'.
कांग्रसियों का कहना है कि करोड़ों अभिभावकों ने अपनी जमीनें बेचकर और कर्जा लेकर बच्चों को एमबीए कराया. वहीं प्रधानमंत्री नौजवानों को पकौड़े तलने की सलाह दे रहे हैं, जो शर्म की बात है. हिंदुस्तान की जीडीपी गोता खा रही है, लेकिन सरकार इस पर असंवेदनशील है. हालांकि इस दौरान किसी अधिकारी व पुलिसकर्मी ने कांग्रेसियों को भीख नहीं दी.