उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में हार रही है भाजपा इसलिए चुनाव भी रद्द करा सकती है : राशिद अल्वी - rashid alvi said bjp can cancel election

यूपी के मुरादाबाद में कांग्रेस के प्रतिज्ञा सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा जब चुनाव आता है तब भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सिर्फ उद्घाटन करते हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कुछ भी कर सकती है, क्योंकि उत्तर प्रदेश में उनका हारना तय है, इसलिए चुनाव टाल सकती है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राशिद अल्वी
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राशिद अल्वी

By

Published : Dec 28, 2021, 8:58 PM IST

मुरादाबाद: प्रतिज्ञा सम्मेलन में शामिल होने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राशिद अल्वी मुरादाबाद पहुंचे. राशिद अल्वी ने ओवैसी को भाजपा का एजेंट बताया और कहा कि भाजपा विधानसभा चुनाव रद्द कर सकती है, क्योंकि भाजपा उत्तर प्रदेश में चुनाव हार रही है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर में जनता के रुपये का बड़ा घोटाला हुआ है और लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ हो रहा है. इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से कमीशन अपॉइंट कर करवानी चाहिए.

मुरादाबाद जनपद में कांग्रेस के प्रतिज्ञा सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राशिद अल्वी शामिल हुए. पत्रकारों से बात करते हुए राशिद अल्वी ने कहा कि राजनीति और चुनाव हिंदू-मुसलमान पर नहीं लड़ा जा सकता. उन्होंने कहा ओवैसी भारतीय जनता पार्टी के एजेंट हैं, वह वो बोलते हैं उससे भारतीय जनता पार्टी को फायदा मिलता है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राशिद अल्वी

चुनाव से पहले पीएम और सीएम काटते हैं रिबन

राशिद अल्वी ने कहा जब जब चुनाव आता है तब भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सिर्फ उद्घाटन करते है. चुनाव के वक्त यह केवल रिबन काटने के अलावा कुछ नहीं करते. राम मंदिर निर्माण में जमीन खरीद के मामले में हुए घोटाले के मामले में राशिद अल्वी ने कहा कि राम मंदिर के मामले में पैसे का बहुत बड़ा घोटाला हुआ है. यह करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ है. मंदिर निर्माण में करोड़ों रुपये का घोटाला देश के लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ है, इसलिए सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से कमीशन अपॉइंट कर इसकी जांच करानी चाहिए और जो लोग जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

हार के डर से चुनाव रद्द करना चाहती है भाजपा

देश में कोरोना एक बार फिर बहुत तेजी के साथ बढ़ रहा है. भारतीय जनता पार्टी चुनाव कैंसिल कराने के मूड में है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी कुछ भी कर सकती है. मोदी, योगी और अमित शाह दिन भर पब्लिक मीटिंग कर रहे हैं. ये लोग रात को कर्फ्यू लगाते हैं और दिन में पब्लिक मीटिंग करते हैं, इससे ज्यादा भद्दा और बड़ा मजाक क्या हो सकता है. राशिद अल्वी ने कहा मुझे यह भी डर है कि आने वाले समय में वह विपक्ष की पब्लिक मीटिंग पर पाबंदी लगा सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी कुछ भी कर सकती है, क्योंकि उत्तर प्रदेश में उनका हारना तय है, इसलिए चुनाव टाल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details