उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर से मुख्यमंत्री से मिलने मुरादाबाद आया फरियादी, सुरक्षाकर्मियों ने रोका

मुरादाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे (Complainant want to meet the CM yogi ) एक शख्स ने पुलिस पर धक्के मारकर बाहर निकालने का आरोप लगाया है. वह सीएम योगी से रामपुर में जिला अस्पताल में हो रही दिक्कतों के बारे में बताने के लिए मिलना चाहता था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 2, 2022, 6:53 PM IST

मुरादाबाद :उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान वहां रामपुर से आए शख्स ने मीडिया गैलरी में जाकर कागज लहराना शुरू कर दिया. पुलिस ने आनन-फानन में उसे सम्मेलन स्थल से बाहर निकाला. निकाले गए शख्स का आरोप है कि वह अपनी पत्नी के ऑपरेशन को लेकर रामपुर जिला अस्पताल की हीलाहवाली की शिकायत करने के लिए सीएम से मिलना चाहता था, मगर पुलिस ने उसे धक्के देकर भगा दिया.

शुक्रवार को रामपुर का मोहम्मद आकिल अपनी पत्नी बानो और बच्चे के साथ फरियाद लेकर प्रबुद्धजन सम्मेलन में मुरादाबाद पुहंचा था. आकिला का कहना है कि उसकी पत्नी बानो के पेट में पथरी है, जिसका ऑपरेशन होना है. ऑपेरशन के लिए वह रामपुर के जिला अस्पताल गया. उसका आरोप है कि रामपुर जिला अस्पताल केडॉक्टर ने ऑपेरशन के लिए 7 हजार रुपये की रिश्वत मांगी. जब उसने रिश्वत देने से इनकार कर दिया तो ऑपरेशन नहीं किया. मोहम्मद आकिल ने बताया कि इसी बात की शिकायत करने के लिए मुख्यमंत्री के पास जाना चाहता था लेकिन उसे सुरक्षाकर्मियों ने धक्के मारकर बाहर सभास्थल से बाहर निकाल दिया. इस बारे में प्रशासनिक अधिकारियों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

पढ़ें : प्रबुद्धजन सम्मेलन में बोले CM योगी, यूपी को इकनॉमी में नंबर वन बनाना है

ABOUT THE AUTHOR

...view details