मुरादाबाद:जनपद में पिछले चार दिनों में पचास से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से ज्यादातर लोग हॉटस्पॉट क्षेत्रों के रहने वाले हैं. जनपद में देर रात आई कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट ने कई नए क्षेत्रों को अपनी चपेट में लिया है. इक्कीस पॉजिटिव मामलों में 11 मामले पहले से घोषित हॉटस्पॉट क्षेत्रों के हैं, जबकि 10 मामले बाहरी क्षेत्रों से सामने आए हैं.
देहात क्षेत्र से लगे भोजपुर और कांठ में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कम्प मचा हुआ है. शहर की सीमा से लगे काजीपुरा गांव में भी एक युवक में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है.