उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घने क्षेत्र में ज्यादा आबादी की वजह से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले: CMO मुरादाबाद - मुरादाबाद सीएमओ समाचार

यूपी के मुरादाबाद में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. सीएमओ एमसी गर्ग ने बताया कि घने इलाकों मे ज्यादा आबादी होने की वजह से संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है.

covid-19 case in moradabad
सीएमओ एमसी गर्ग

By

Published : Apr 23, 2020, 9:30 AM IST

मुरादाबाद:जनपद में पिछले चार दिनों में पचास से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से ज्यादातर लोग हॉटस्पॉट क्षेत्रों के रहने वाले हैं. जनपद में देर रात आई कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट ने कई नए क्षेत्रों को अपनी चपेट में लिया है. इक्कीस पॉजिटिव मामलों में 11 मामले पहले से घोषित हॉटस्पॉट क्षेत्रों के हैं, जबकि 10 मामले बाहरी क्षेत्रों से सामने आए हैं.

देहात क्षेत्र से लगे भोजपुर और कांठ में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कम्प मचा हुआ है. शहर की सीमा से लगे काजीपुरा गांव में भी एक युवक में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है.

इन सभी क्षेत्रों में लोगों की जांच और सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया गया है. सीएमओ एमसी गर्ग के मुताबिक नए क्षेत्रों के सामने आने से स्वास्थ्य विभाग अब ज्यादा लोगों को क्वारंटाइन करने और सैम्पल जमा करने पर काम करने जा रहा है.

सीएमओ एमसी गर्ग ने लगातार बढ़ रहे मामलों के लिए घने इलाकों में ज्यादा आबादी को जिम्मेदार बताया है. सीएमओ के मुताबिक एक ही परिवार में बीस-पच्चीस लोगों की मौजूदगी ने संक्रमण का खतरा बढ़ा दिया है. शहर के देहात क्षेत्र से लगे कांठ मोहल्ले में पॉजिटिव पाए गए सभी लोग तबलीगी जमात के सदस्य हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details