मुरादाबाद: सीएमओ ऑफिस में उस समय हड़कंप मच गया, जब कोरोना नोडल अधिकारी का अधीनस्थ अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर कोरोना संक्रमित पाया गया. इसके बाद सीएमओ कार्यालय में बने कोरोना नोडल अधिकारी के ऑफिस को बंद कर दिया गया. यहां 24 घंटे में दूसरा स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित पाया गया है.
सीएमओ ऑफिस को सैनिटाइज करके यहां काम करने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं. वहीं कोरोना संक्रमित के परिजनों को भी क्वारंटाइन किया गया है. अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को कोरोना नोडल अधिकारी बनाया गया था.
सीएमओ एमसी गर्ग ने बताया कि जिला अस्पताल में रविवार को एक स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित पाया गया था. सोमवार की सुबह आई जांच रिपोर्ट में कोरोना नोडल अधिकारी के ऑफिस में तैनात अर्बन कोऑर्डिनेटर भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. आज सुबह ऑफिस के हर कमरे को सैनिटाइज किया गया. साथ ही अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के ऑफिस को बंद कर दिया गया है.
कोरोना काल में सैनिटाइजर कारोबार को मिला बाजार
उन्होंने बताया कि ऑफिस में तैनात सभी स्वास्थ्य कर्मियों का सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा गया है. कोरोना संक्रमित मरीज के परिजनों को भी क्वारंटाइन किया गया है.