मुरादाबाद/बिजनौरः बिलारी विधानसभा के ढकिया नरु में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 121 वीं जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चरण सिंह की 51 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया. इस अवसर पर 18 किसानों को चेक व ट्रैक्टर की चाबी देकर सम्मानित भी किया. सीएम योगी ने इस मौके पर कहा कि विपक्षी दल महामहिम उपराष्ट्रपति का अपमान कर रहे हैं. कांग्रेस के लोग वीडियो बना रहे हैं, जो संविधान का अपमान है. यह बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर का अपमान कर रहे हैं.
चौधरी चरण सिंह के प्रयासों को आगे बढ़ा रही भाजपा सरकार
मंच से किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम योगी ने कहा कि चौधरी साहब भारत की अर्थव्यवस्था की गहरी जानकारी रखते थे. उन्होंने कहा था कि अगर किसान गरीब रहेगा तो भारत कभी तरक्की नहीं कर सकता. चौधरी चरण सिंह ने किसानों के लिए जितने प्रयास किये, उन सभी प्रयासों को केंद्र और राज्य की भाजपा की सरकार ने आगे बढ़ाया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साढ़े 9 भाजपा की सरकार ने किसान को कृषि बीमा, 22 लाख हेक्टर भूमि को सिचाईं हेतु बनाया, जिससे आमदनी डेढ़ गुना बढ़ी है. पहली बार किसान सम्मान निधि का लाभ किसान मिला है.
पीएम मोदी के नेतृत्व देश आगे बढ़ाएंगे
सीएम ने कहा कि पहले की सरकारों में गन्ना किसान तबाह होता था. किसान के गन्ने का भुगतान नहीं होता था. चीनी मिल भी तबाह हो जाती थी. लेकिन हमने कोरोना काल में भी चीनी मिल बंद नहीं होने दी. पहले 18 लाख हेक्टेयर में गन्ना होता है अब 29 लाख हेक्टयेर में उत्पान होता है. जो किसान डीजल से ट्यूबेल चलाते थे, उनको सोलर पैनल देने की तैयारी चल रही है. बेरोजगारों को रोजगार देने का काम करने का काम हमारी सरकार कर रही है. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह डबल इंजन की सरकार बोलती कम है और काम ज्यादा करती है, रिजल्ट ज्यादा देती है. पीएम मोदी के नेतृत्व देश आगे बढ़ाएंगे. इसी का परिणाम है कि यूपी देश की अर्थव्यवस्था बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है.
उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ बिजनौर के नज़ाबाद क्षेत्र के एक निजी स्कूलों में विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित करने पहुंचे थे. सीएम योगी ने सबसे पहले सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से संबंधित स्थलों का निरीक्षण किया. सीएम योगी ने कहा कि भारत माता के महान सपूत किसनपुत्र पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुर्णतिथि के अवसर पर नमन करता हूं. महात्मा विदुर की पावन धरती को नमन करते हुए सीएम ने कहा कि बिजनौर लखनऊ से आने में मुझे जितना समय लगता है. उससे मुझे आने में बहुत खुशी होती है. व्यापारी सहित महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हमारी संवेदना है. अपराधी और माफिया के लिए कोई संवेदना नहीं. दूसरे राज्यों में जहां हमेशा दंगे होते थे, तो वहीं अब यूपी में कोई दंगा नहीं होता, यूपी में सब चंगा है.
इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने चौधरी चरण सिंह को किया नमन, किसानों, उद्यमियों, वैज्ञानिकों को सम्मानित करके कही खास बात