मुरादाबाद: सीएम योगी के निरीक्षण के दौरान डीएम ने मीडियाकर्मियों को कवरेज से रोका - district hospital in moradabad
सीएम योगी के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने इमरजेंसी वार्ड के अंदर पत्रकारों को नहीं घुसने दिया. जिलाधिकारी ने मीडिया कर्मियों को बताया कि सीएम साहब ज्यादा संख्या में मीडिया कर्मियों को देख कर नाराज हो जाएंगे.
सीएम योगी के निरीक्षण के दौरान मीडियाकर्मियों को कवरेज से रोका.
मुरादाबाद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दोपहर करीब 2 बजे मुरादाबद पहुंचे. सीएम योगी ने सबसे पहले जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने मीडिया कर्मियों को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में नहीं घुसने दिया. सीएम योगी के अस्पताल से निकलने के बाद इमरजेंसी वार्ड का दरवाजा खोला गया.
- सीएम योगी मुरादाबाद जिला अस्पताल का किया निरीक्षण.
- जिलाधिकारी ने मीडियाकर्मियों को कवरेज से रोका.
- जिलाधिकारी ने मीडिया कर्मियों से कहा, इतनी ज्यादा संख्या में तुम लोगों को देखकर सीएम नाराज होंगे.
- सीएम के निरीक्षण के बाद पत्रकारों को बाहर निकलने को कहा गया
- एक्सरे रूम में सफाई कर्मचारी का एसएसपी ने मोबाइल छीना.
- सफाई कर्मी अपने मोबाइल से वीडियो बना रहा था.
- जब मोबाइल छीना उस वक्त मुख्यमंत्री एक्सरे रूम का निरीक्षण कर रहे थे.
- सीएम योगी ने मरीजों का हालचाल लिया.