उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: मुख्यमंत्री ने दिया मदद का आश्वासन, जाहिद के छलके आंसू - मुख्यमंत्री ने दिया मदद का आश्वासन

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में लॉकडाउन के दौरान मजदूर को जीवनयापन की समस्या थी. जिसके बाद सीएम ने मजदूरों के खाते में एडवांस पेंशन जमा कर दी. सीएम के इस कदम से गरीब मजदूर खुश हैं और उन्होंने सीएम का आभार व्यक्त किया है.

मुख्यमंत्री ने दिया मदद का आश्वासन
मुख्यमंत्री ने दिया मदद का आश्वासन

By

Published : Apr 4, 2020, 11:43 PM IST

मुरादाबाद: लॉकडाउन के दौरान गरीब परिवारों को दिक्कत न हो इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने पेंशनधारकों से उनको हो रही परेशानी को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात की. मुरादाबाद के रहने वाले जाहिद ने बैंक खाते में पेंशन आने पर खुशी जताई.

उन्होंने अपनी बीमार बेटी के इलाज के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगाई. जाहिद की समस्या पर मुख्यमंत्री ने इलाज की समुचित व्यवस्था करने के आदेश जिलाधिकारी को दिए हैं. जिसके बाद प्रशासन ने जाहिद से जानकारी ली है. सीएम के आश्वासन के बाद जाहिद काफी खुश हैं और उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया है.

मुख्यमंत्री ने दिया मदद का आश्वासन

दरअसल, मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना क्षेत्र में रहने वाले जाहिद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं. वह मजदूरी कर अपने परिवार का जीवन-यापन करते है. लॉकडाउन के बाद जाहिद के सामने रोजी-रोटी का संकट आया, लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा बैंक खाते में एडवांस पेंशन जमा करने से उनकी यह दिक्कत दूर हो गई. शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेंशन धारकों से बात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने इन सबसे लॉकडाउन के दौरान आ रहीं दिक्कतों की जानकारी ली.

जाहिद को भी प्रशासन द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री से बात करने का मौका मिला. जाहिद के मुताबिक मुख्यमंत्री ने उनसे पेंशन सम्बन्धी समस्या पूछी तो जाहिद ने पेंशन समय पर आने की बात कही. मुख्यमंत्री से बात करते हुए जाहिद ने अपनी बीमार बेटी के इलाज में असमर्थता जताई. इस पर मुख्यमंत्री ने इलाज में मदद का आश्वासन दिया और जिलाधिकारी को तुरंत मदद मुहैया कराने का आदेश दिया.

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद डीएम मुरादाबाद ने समाज कल्याण अधिकारी को जाहिद की मदद का आदेश दिया है. जिसके बाद अधिकारियों ने जाहिद की बेटी की बीमारी का रिकार्ड मंगाया है. जाहिद के मुताबिक उनकी बेटी शादीशुदा हैं और पिछले कई दिनों से बीमार है. स्थानीय डॉक्टर जांच के लिए पैथोलॉजी जाकर टेस्ट करने को कहते हैं, लेकिन आर्थिक तंगी के अभाव में जाहिद इलाज नहीं करा पा रहे हैं. मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद जाहिद जहां मदद को लेकर भावुक है वहीं अब उनको उम्मीद है कि अब उनकी बेटी का इलाज हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details