मुरादाबाद:मुरादाबाद जनपद में शुक्रवार उस वक्त हड़कम्प मच गया जब कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद गुम्बर ने खुद को आग लगाने की कोशिश की. दरअसल आज हाथरस घटना को लेकर कांग्रेस कार्यक्रर्ताओं ने एक दिन के उपवास का कार्यक्रम रखा था जिसकी प्रशासन से अनुमति ली गयी थी. गांधी पार्क में हो रहें इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस ने कार्यक्रर्ताओं को हटाने की कोशिश की जिसके बाद गुस्साए जिलाध्यक्ष ने खुद के ऊपर पेट्रोल छिड़कर कर आग लगाने की कोशिश की.
मुरादाबाद: कांग्रेस जिलाध्यक्ष और पुलिस के बीच नोकझोंक, आत्मदाह की कोशिश - गांधी पार्क
मुरादाबाद जनपद में शुक्रवार को उस वक्त हड़कम्प मच गया जब कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद गुम्बर ने खुद को आग लगाने की कोशिश की. दरअसल हाथरस घटना को लेकर कांग्रेस कार्यक्रर्ताओं ने शुक्रवार को गांधी पार्क में एक दिन का उपवास का कार्यक्रम कर रहे थे, इस दौरान पुलिस ने कार्यक्रर्ताओं को हटाने की कोशिश की जिसके बाद गुस्साए जिलाध्यक्ष ने खुद के ऊपर पेट्रोल छिड़कर कर आग लगाने की कोशिश की.
मुरादाबाद से कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद गुम्बर ने आज पुलिस के रुख से नाराज होकर खुद को आग लगाने की कोशिश की जिससे प्रशासन में हड़कम्प मच गया. दरअसल गांधी जयंती के मौके पर कांग्रेसी कार्यक्रर्ताओं ने एक दिन के उपवास का कार्यक्रम सिविल लाइन स्थित गांधी पार्क में रखा था जिसकी बकायदा अनुमति भी ली गयी थी. आज सुबह अचानक से गांधी पार्क मैदान में सपा कार्यक्रर्ता भी प्रदर्शन के लिए पहुंच गए जिसके बाद पुलिस ने कार्यक्रर्ताओं को हटाना शुरू किया. कांग्रेसी नेता इजाजत लेकर उपवास करने का दावा करने लगे और किसी भी कीमत पर हटने को तैयार नही हुए. पुलिस द्वारा सख्ती दिखाए जाने से नाराज जिलाध्यक्ष विनोद गुम्बर ने खुद के उपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह उन्हें रोका.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जिलाध्यक्ष विनोद गुम्बर को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया. पैट्रोल आंखों में जाने के चलते कांग्रेस जिलाध्यक्ष को दिखाई देने में परेशानी होने का दावा किया जा रहा है. एसपी सिटी अमित आनन्द के मुताबिक माहौल खराब करने के चलते विनोद गुम्बर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है साथ ही उनको पुलिस हिरासत में इलाज के लिए भेजा गया है.
कांग्रेस कार्यक्रर्ताओं के मुताबिक प्रदेश में जंगलराज के चलते जहां मासूम बच्चियों को मौत के घाट उतारा जा रहा है वहीं प्रदेश सरकार मामले में कार्रवाई करने के बजाय लीपापोती में जुटी है. ऐसे में शांतिपूर्ण उपवास कार्यक्रम को भी नहीं होने देना अपने आप में सरकार द्वारा किये जा रहें दमन को दर्शा रहा है.