मुरादाबाद: भारत- चीन सीमा पर दोनों देशो के सैनिकों के बीच हुए खूनी संघर्ष के बाद पूरे देश में चीन का विरोध हो रहा है. लोग चाइनीज सामानों का बहिष्कार कर रहे हैं और चीन के राष्ट्रपति का पूतला फूंक रहे हैं. जिले में गुरुवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने भी चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका और चाइनीज सामान को तोड़कर चीन के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया.
मुरादाबाद: मुस्लिम समाज ने फूंका चीन के राष्ट्रपति का पुतला
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में मुस्लिम समाज ने सीमा पर हुई भारत-चीन सैनिकों की झड़प के विरोध में चीन के राष्टपति का पूतला फूंका और चीन के सामानों का बहिस्कार किया.
सीमा पर घुसपैठ रोकने को लेकर भारतीय सेना और चीन की सेना के बीच हुए खूनी संघर्ष में भारत के 20 जवान शहीद हो गए. चीन के प्रति अपना विरोध दर्ज करते हुए जिले के गलशहीद थाना क्षेत्र के असलतपुरा में रहने वाले मुस्लिम समाज के लोगों ने गुरुवार को चीन के राष्ट्रीय ध्वज और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका. वहीं विरोध करते हुए एक युवक ने कुछ दिन पहले खरीदी एलईडी टीबी को भी तोड़ कर उसमें आग लगा ही. वहीं लोगों ने सीमा पर शहीद हुए जवानों की शहादत को सलाम करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि भी दी. मुस्लिम समाज ने देश के सभी लोगों से चीनी सामान के बहिष्कार की अपील की.
शहादत को याद कर भावुक हुए लोग
सीमा पर शहीदों की शहादत को याद करते हुए मोहम्मद इरफान भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि सीमा पर हमारे जवान शहीद हुए हैं. इसलिए चाइनीज सामान का विरोध करते हुए कुछ दिन पहले खरीद कर लायी एलईडी टीवी को तोड़कर उसमे आग लगा दी. साथ ही लोगों से अपील करता हूं कि पूरी तरह से चाइनीज सामानों का बहिष्कार करें. वहीं हाजी मुशाहिद ने कहा कि सीमा पर शहीद देश के जवानों को हम सलाम करते हैं और उनको भावभीनी श्रद्धांजलि देते हैं. उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में हम देश के साथ हैं और चाइनीज सामानों का बहिष्कार करते हैं.