मुरादाबादः रामपुर से जनसभा को संबोधित करने के बाद लौटते हुए मूंढापांडे हवाई पट्टी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा में जिले में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं से मिलकर उनको बधाई दी. सभी छात्र-छात्राओं से मुख्यमंत्री ने परिचय लिया. साथ ही किस स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, यह भी जानकारी ली. इस दौरान एक छात्र ने कहा कि वह आगे की तैयारी करना चाहता है. इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि जो छात्र-छात्राएं कंपटीशन के तैयारी करना चाहते हैं, उनके लिए सरकार द्वारा जिले स्तर पर फिजिकल और वर्चुअली सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी की है. सरकार ने हर जनपद में आईआईटी, जेईई और नेट की तैयारी के लिए कोचिंग शुरू किया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेधावी छात्र छात्राओं को राजनीति में भी सफल होने के भी गुण बताए. उन्होंने कहा कि राजनीति में वही सफल हो सकता है, जिसके मन में देश के प्रति सेवा का भाव हो. सेवा भाव और धैर्य के साथ बिना किसी उतावलापन के लंबे समय तक संघर्ष करने का जज्बा रखने वाला ही राजनीति में हमेशा सफल होता है. जब भी स्वार्थी लोग आएंगे, वह केवल परिवारवाद, जातिवाद, क्षेत्रवाद और भाषावाद के आधार पर समाज को बाटेंगे तो समाज और देश कमजोर होगा.