मुरादाबाद:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को तीर्थांकर महावीर विश्वविद्यालय (TMU) के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. समारोह में मुख्यमंत्री ने मेधावियों छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया. दीक्षांत समारोह में वर्ष 2020-21, 2021-22 के 5986 छात्र छात्राओं को मुख्यमंत्री द्वारा उपाधियां वितरित की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने टीएमयू मेडिकल कॉलेज में भर्ती संभल जनपद के हादसे में हुए घायलों से मुलाकात कर हालचाल जाना. कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, नगर विधयाक रितेश गुप्ता सहित यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति सुरेश जैन, वीसी मनीष जैन मौजूद रहे.
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का उपयोग प्रदेश की छवि को मजबूत बनाने के लिए करे. तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में पहुंचने पर यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति सुरेश जैन ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. दीक्षांत समारोह में सीएम ने डिग्री प्रदान कर 104 गोल्ड, 103 सिल्वर और 98 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 305 मेडल देकर मेधावियों को सम्मानित किया.
टीएमयू के दीक्षांत समारोह में सीएम योगी ने किया मेधावियों को सम्मानित, संभल हादसे के घायलों का जाना हालचाल
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया. इसी के साथ संभल कोल्ड स्टोर हादसे में घायलों का मेडिकल कॉलेज में जाकर हालचाल जाना. सीएम ने हादसे में घायल और मृतक के परिजनों को सहायता देने की घोषणा भी की.
सीएम योगी ने मंच से कहा कि संभल जिले में हुआ हादसा बहुत दुखद है, जनपद में बचाव कार्य जारी है. इस पूरे हादसे के दौरान अब तक 22 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है. जिसमें 6 लोग ऐसे हैं जो प्राथमिक उपचार के बाद अपने घर जा चुके हैं. कोल्ड स्टोरेज में काम करने वाले 4 कर्मी ऐसे हैं जो टीएमयू मेडिकल कॉलेज में भर्ती है. अन्य घायलों को को मेरठ रेफर किया गया है. इस हादसे में 11 लोगों की दुखद मौत हुई है.
सीएम ने कहा कि सरकार ने मंडलायुक्त के निर्देश में एक कमेटी गठित की है. कमेटी पूरे कारण की जांच करेगी और इस हादसे किसी भी प्रकार की लापरवाही के लिए जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई होगी. सीएम योगी ने आगे कहा कि इस घटना के प्रति सरकार की पूरी संवेदना है. मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2 लाख की सहायता दी जाएगी. वहीं, घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मृतक परिवारों को भी मुख्यमंत्री कोष से दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी. इस मामले में जिला प्रशासन के स्तर पर सही तथ्यों को सामने रखकर जो भी विधिक कार्रवाई होगी उस को आगे बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि संभल जिले के चंदौसी तहसील के एक कोल्ड स्टोर के हादसे में हुए घायलों का यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज में जाकर हालचाल जाना.
यह भी पढ़ें: सीएम योगी बोले, मुरादाबाद का एक्सपोर्ट 10 हजार करोड़ का होगा