उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Moradabad में चार्टर्ड अकाउंटेंट की ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या - Chartered accountant murder in Moradabad

Moradabad में बुधवार रात को एक चार्टर्ड अकाउंटेंट को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. इसके बाद हमलावर फरार हो गये. मुरादाबाद एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि कनपटी के नीचे पुलिस को गोली के निशान मिले हैं. जल्द ही हमलावर सलाखों के पीछे होंगे.

Etv Bharat
Chartered accountant shot dead in Moradabad मुरादाबाद में चार्टर्ड अकाउंटेंट की हत्या Chartered accountant murder in Moradabad

By

Published : Feb 16, 2023, 6:29 AM IST

Updated : Feb 16, 2023, 6:53 AM IST

मुरादाबाद:मुरादाबाद जिले के मझोला थाना क्षेत्र में बुधवार की रात दफ्तर से घर जाने के लिए तैयार हो रहे चार्टर्ड अकाउंटेंट की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात के बाद हमलावर मौका-ए-वारदात से फरार हो गए. मुरादाबाद एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि चार्टर्ड अकाउंटेंट की पहचान श्वेताभ तिवारी के रूप में हुई है. उन्हें मृत अवस्था में अस्पताल ले जाया गया था. आगे की जांच की जा रही है.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के मझोला थाना क्षेत्र में बुधवार रात चार्टर्ड अकाउंटेंट श्वेताभ तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वो उस समय ऑफिस से निकलकर घर जाने की तैयारी कर रहे थे. इस वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर भाग निकले. पुलिस हमलावरों को ढूंढ रही है. मुरादाबाद एसएसपी हेमराज मीना ने कहा कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र में MDSI गार्डन में रहने वाले श्वेताभ तिवारी (53 वर्षीय) चार्टर्ड अकाउंटेंट थे. उनका दफ्तर मझोला थाना क्षेत्र में दिल्ली रोड स्थित बंसल कांप्लेक्स में है.

कांप्लेक्स के गार्ड ने रात में पुलिस को फोन किया और बताया कि चार्टर्ड अकाउंटेंट श्वेताभ तिवारी को किसी ने गोली मार दी. गार्ड ने बताया था कि वह खून से लथपथ थे और गिरे हुए थे. इस सूचना पर पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से चार्टर्ड अकाउंटेंट श्वेताभ तिवारी को नजदीकी एपेक्स अस्पताल में ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.

मुरादाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सीए श्वेताभ तिवारी की कनपटी के नीचे गोली के निशान दिखे थे. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे और वारदात की जानकारी ली. साथ ही पुलिस की टीम ने मौका-ए-वारदात का निरीक्षण किया. मामले की जांच की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है. अभी तक हमलावरों का सुराग नहीं मिला है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. पुलिस ने मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की.

पुलिस वारदात के पीछे मोटिव जानने की कोशिश कर रही है. मुरादाबाद एसएसपी हेमराज मीना ने बताया चार्टर्ड अकाउंटेंट श्वेताभ तिवारी की हत्या का केस दर्ज हो चुका है. वहीं सपा ने मुरादाबाद में चार्टर्ड अकाउंटेंट की हत्या को लेकर योगी सरकार पर फिर निशाना साधा है. पार्टी के ट्विटर मीडिया सेल ने मामले इसको लेकर ट्वीट किया कि ये योगी जी का रामराज है या जंगलराज जनता खुद तय करें.

ये भी पढ़ें-UPSRTC के एमडी ने की बड़ी कार्रवाई, तीन अधिकारी सस्पेंड

Last Updated : Feb 16, 2023, 6:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details