मुरादाबाद:जनपद के लोदीपुर में सोमवार को किसान चौपाल में शामिल होने आए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने किसानों को नए कृषि कानून के फायदे गिनाए. उन्होंने हाथरस मामले को लेकर विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा. हाथरस की घटना के बाद प्रदेश में दंगा भड़काने की साजिश और यूपी सरकार के अलर्ट पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मामले को जिस तरह तूल दिया गया है, उससे कहीं न कहीं कुछ गड़बड़झाले के होने का अहसास तो हो रहा है. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि राहुल मनमोहन सरकार में बिल की कॉपी फाड़ सकते हैं.
मीडिया से बातचीत करते मुख्तार अब्बास नकवी. पाकबड़ा थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में सोमवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने किसान चौपाल कार्यक्रम में शिरकत की. किसानों से बात करते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने नए कृषि कानून को फायदों के बारे में विस्तार से बताया. साथ ही इस कानून के जरिये किसानों की आय दुगुनी करने, किसानों को बिचौलियों से बचाने में अहम बताया.
केंद्रीय मंत्री ने किसानों को दिलाया भरोसा
केंद्रीय मंत्री ने किसानों को भरोसा दिलाया कि नए कृषि कानून से किसानों के अच्छे दिन आएंगे. न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी करने और किसान को अपनी मर्जी से फसल बेचने को लेकर कानून में स्पष्ट प्रावधान है. इसके बावजूद किसानों को गुमराह किया जा रहा है. राहुल गांधी द्वारा दिए एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस समय देश में मनमोहन सरकार नहीं है, बल्कि मोदी सरकार है.
हाथरस मामले को विपक्ष ने दिया सियासी तूल
हाथरस मामले में हो रहे प्रदर्शन और विपक्ष के आक्रामक होने को लेकर केंद्रीय मंत्री ने दोषियों को कड़ी सजा दिलाए जाने का भरोसा दिलाया. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले को विपक्ष ने सियासी तूल दिया. दंगा फैलाने की कोशिश का मामला सामने आ रहा है, उससे कुछ गड़बड़झाले की आशंका तो है. सरकारी नौकरियों में संविदा पर हो रहे विरोध पर केंद्रीय मंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि विरोध करने वाले लोगों के पास मुद्दों की कमी है.
नए कृषि कानून के फायदे समझा रही भाजपा
नए कृषि कानून को लेकर भाजपा अब किसानों के बीच जाकर उन्हें इस कानून के फायदे समझा रही है, जिससे सरकार किसानों का भरोसा जीत पाएं. मुख्तार अब्बास नकवी लगातार मुरादाबाद मंडल के जिलों में किसान चौपाल के जरिये किसानों से संवाद जारी रखे हुए हैं.