मुरादाबाद: जिले के प्रथमा ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक को देर रात सीबीआई टीम ने रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. रविवार दोपहर गाजियाबाद से पहुंची सीबीआई टीम ने महाप्रबंधक के आवास व बैंक में दस घण्टे से अधिक समय तक पड़ताल की. सीबीआई टीम ने आरोपी महाप्रबंधक को 50 हजार की नकदी और एक एलईडी टीवी सेट के साथ गिरफ्तार किया है.
आरोपी महाप्रबंधक गिरफ्तार. जनपद के सिविल लाइन क्षेत्र स्थित प्रथमा ग्रामीण बैंक में रविवार दोपहर को सीबीआई टीम ने छापा मारा. पांच गाड़ियों में सीबीआई एंटी करप्शन ब्रांच के अधिकारी गाजियाबाद से आए थे. टीम सबसे पहले महाप्रबंधक रविकांत के आवास पर पहुंची और पूछताछ के बाद जांच के लिए महाप्रबंधक को बैंक कार्यालय में ले गई.
सीबीआई टीम के अधिकारियों के मुताबिक प्रथमा ग्रामीण बैंक की मंडल ने लगभग ढाई सौ शाखाओं में लोन दिए हैं, जिनकी किश्तें लंबे समय से लाभार्थियों ने जमा नहीं की थीं. इसके लिए बैंक ने रिकवरी के लिए निजी कंपनियों से टेंडर मंगवाए थे. गाजियाबाद स्थित एक कम्पनी ने टेंडर फाइल किया था, लेकिन इसी दौरान कम्पनी के अधिकारियों को टेंडर दिलाने में रिश्वत लेने की जानकारी हुई. रिकवरी कम्पनी ने मामले की जानकारी सीबीआई एंटी करप्शन ब्रांच को दी, जिसके बाद सीबीआई टीम ने कार्रवाई शुरू की.
सीबीआई टीम के मुताबिक लोन रिकवरी के लिए टेंडर दिलाने के नाम पर बैंक महाप्रबंधक रविकांत रिश्वत ले रहे थे. साथ ही गाजियाबाद की रिकवरी कम्पनी से पांच लाख रुपये और एक एलईडी टीवी भी रिश्वत में ली थी. कम्पनी के अधिकारियों से और पैसों की मांग की गई थी.
टीम ने बैंक महाप्रबंधक के आवास पर छापा मारा और मौके से 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों आरोपी को पकड़ा गया. आरोपी रविकांत को सोमवार सुबह गाजियाबाद ले जाया गया है, जहां उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.