मुरादाबाद: प्रथमा ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक शैलेश रंजन के घर पर बुधवार सुबह सीबीआई की टीम ने छापेमारी की. मेरठ में पंजाब नेशनल बैंक में एजीएम रहे शैलेश रंजन हाल ही में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में महाप्रबंधक पद पर आए हैं.
सीबीआई की टीम घर में दाखिल हो रही थी तो सोसाइटी के गार्ड हरिओम ने उन्हें रोक दिया. गार्ड ने जैसे ही परिचय पत्र देखा तो इंटरकॉम से जीएम को सूचना देने की कोशिश करने लगा. सीबीआई के एक अफसर ने गार्ड को सूचना देने से मना कर दिया. सीबीआई टीम जाते समय अपनी गाड़ी में दो काले रंग के बैग रखकर चली गई. बैग में क्या था इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं हो पाई है.