उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों पर निशाना साधने वाले मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज - मुरादाबाद की खबरें हिंदी में

हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों पर निशाना साधने वाले मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ मुरादाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया है. चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा था.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Mar 13, 2023, 3:45 PM IST

मुरादाबादः मुरादाबाद में बीते शनिवार को इत्तेहाद मिल्लत काउंसलिंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने प्रधानमंत्री मोदी और हिंदू समाज पर निशाना साधा था. इस मामले को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा था कि हिंदू राष्ट्र की बात करने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए. हिंदू राष्ट्र की बात करना अगर सही है तो खालिस्तान की मांग भी सही है, कहीं ऐसा ना हो कि मुस्लिम समाज भी मुस्लिम राष्ट्र की मांग करने लगे. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. इसके बाद मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र में उनके खिलाफ 153A, 295A 505 (2)के तहत केस दर्ज किया गया है.

यह बोले मौलाना तौकीर रजा.

हमेशा भड़काऊ बयान देने वाले इत्तेहाद मिल्लत काउंसलिंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष तौकीर रजा पर मुरादाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. बीते शनिवार मुरादाबाद पहुंचने पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हिन्दू संगठन और खालिस्तान की मांग करने को सही बताया था. उसके बाद उनका यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था. इसके बाद रविवार उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. उनके खिलाफ मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र में उनके खिलाफ 153A, 295A 505 (2)के तहत केस दर्ज किया गया है.

तौकीर रजा ने कहा था कि मैं मुसलमानों को मुल्क का एक हिस्सा मानता हूं. मुसलमानों का मसला यह है कि कुछ ऐसे संगठन हैं जो आपसी दुश्मनी में इस तरह अंधे हो गए हैं कि अपने समाज का गला काटने में लगे हुए हैं. तकरीबन 10 लाख मुसलमान लड़कियों को बहलाकर व लालच देकर हिंदू लड़कों से शादी करवा दी गई. उन्होंने बयान में कहा था कि जो मुसलमानों से दुश्मनी की बात करते हैं और हिंदुओं के हिमायती बनने की बात करते हैं असल में वह ना हिंदुओं के हिमायती हैं और ना मुसलमानों के. वह देश के गद्दार है और हिंदू समाज के गद्दार हैं. अगर हिंदू राष्ट्र की बात करना दुरुस्त है तो फिर जो खालिस्तान की बात करते हैं उनकी बात भी सही है.

खालिस्तान की मांग अगर गलत है तो हिंदू राष्ट्र की मांग भी गलत है. जो खालिस्तान की मांग करने वालों पर कार्रवाई की गई है वही हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों पर कार्रवाई हो. ऐसे लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए. वह बोले कि आगे मुस्लिम कौम खड़ी न हो जाए और कहने लगे कि हमें मुस्लिम राष्ट्र चाहिए. हम अपने देश का एक और बंटवारा किसी कीमत पर नहीं होने देना चाहते.



एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से तौकीर रजा के द्वारा मुरादाबाद में कुछ बयान दिए गए थे. पूरे मामले को गंभीरता से लेकर मामला दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ेंः UP: काशी विश्वनाथ में बाबा के स्पर्श दर्शन के लिए अब देना होगा शुल्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details