उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गत्ता फैक्ट्री में अचानक लगी आग, काफी मशक्कत के बाद पाया गया काबू - शॉर्ट सर्किट से आग लगी

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक गत्ता फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ. हालांकि इस दौरान किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

बंद फैक्ट्री में लगी आग
बंद फैक्ट्री में लगी आग

By

Published : Jan 27, 2021, 2:26 AM IST

मुरादाबाद : जिले के कटघर थाना क्षेत्र में स्थित शिवपुरी में 26 जनवरी की शाम को एक गत्ता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. घनी आबादी के बीच स्थित फैक्ट्री में आग लगने के कारण लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. भीषण आग की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. बंद फैक्ट्री में आग से लाखों का नुकसान हुआ है.

बंद फैक्ट्री में लगी आग

कटघर थाना क्षेत्र के डबल फाटक इलाके के रहने वाले अशोक कुमार शर्मा शिवपुरी में गत्ता फैक्ट्री चलाते हैं. सोमवार को देर रात तक कर्मचारियों ने फैक्ट्री में काम किया. इसके बाद अशोक कुमार शर्मा फैक्ट्री बंद करके घर चले गए. गणतंत्र दिवस होने के कारण फैक्ट्री बंद थी. मंगलवार शाम तकरीबन 4:00 बजे पड़ोसी प्रवीण कुमार को 3 मंजिला किराए के मकान में चल रही फैक्ट्री में आग की लपटें दिखाई दीं. उन्होंने तुरंत फैक्ट्री मालिक और फायर ब्रिगेड को सूचना दी.

आधा दर्जन फायर ब्रिगेड गाड़ियों ने बुझाई आग

थोड़ी देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाना शुरू कर दिया. इतनी देर में तीनों मंजिल तक आग फैल चुकी थी. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने एक-एक करके आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया. कई घंटे चली कवायद के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन, आग की वजह से लाखों का सामान जलकर ख़ाक हो गया.

शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग

सीएफओ मुकेश कुमार ने आग के कारणों पर बात करते हुए कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि गत्ता फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी है. आगे जांच की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि अचानक लगी आग में लाखों का तैयार और कच्चा माल जलकर राख़ हो गया. हमने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है. इस घटना में किसी तरह की जन हानि नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details