मुरादाबाद:जनपद के मझोला थाना क्षेत्र स्थित आकांक्षा कार शोरूम में तैनात सुरक्षा गार्ड की बुधवार सुबह अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी. गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए. घटना की जानकारी घायल गार्ड ने फोन पर परिजनों को दी. गार्ड को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. घटना के वक्त दो अन्य सुरक्षा गार्ड शो-रूम में मौजूद थे, जिनसे पूछताछ की जा रही है. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच शुरू दी है.
मझोला थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली रोड पर हुई हत्या की घटना से पुलिस में हड़कम्प मच गया. गार्ड शाकिर पिछले कई सालों से शो-रूम में नौकरी कर रहा था. उसके साथ दो अन्य गार्ड भी रात्रि ड्यूटी में तैनात थे. सुबह जब अन्य गार्ड सो रहे थे, उसी समय बदमाशों ने शाकिर को गोली मारी और फरार हो गए. शाकिर ने घायल अवस्था में घटना की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस की सहायता से घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान शाकिर की मौत हो गयी.