उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: शोरूम में तैनात सुरक्षा गार्ड की गोली मारकर हत्या - Security guard murdered in Moradabad

मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक शोरूम में तैनात सुरक्षा गार्ड की गोली मार दी गई. सुरक्षा गार्ड की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के वक्त दो और सुरक्षा गार्ड भी वहां पर तैनात थे, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.

Moradabad news
पुलिस पुरानी रंजिश के तहत हत्या के एंगल से जांच कर रही है.

By

Published : Aug 12, 2020, 11:40 AM IST

मुरादाबाद:जनपद के मझोला थाना क्षेत्र स्थित आकांक्षा कार शोरूम में तैनात सुरक्षा गार्ड की बुधवार सुबह अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी. गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए. घटना की जानकारी घायल गार्ड ने फोन पर परिजनों को दी. गार्ड को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. घटना के वक्त दो अन्य सुरक्षा गार्ड शो-रूम में मौजूद थे, जिनसे पूछताछ की जा रही है. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच शुरू दी है.

मझोला थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली रोड पर हुई हत्या की घटना से पुलिस में हड़कम्प मच गया. गार्ड शाकिर पिछले कई सालों से शो-रूम में नौकरी कर रहा था. उसके साथ दो अन्य गार्ड भी रात्रि ड्यूटी में तैनात थे. सुबह जब अन्य गार्ड सो रहे थे, उसी समय बदमाशों ने शाकिर को गोली मारी और फरार हो गए. शाकिर ने घायल अवस्था में घटना की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस की सहायता से घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान शाकिर की मौत हो गयी.

पुरानी रंजिश के एंगल की भी हो रही जांच

मृतक शाकिर मझोला थाना क्षेत्र के भोला सिंह की मिलक का रहने वाला था. परिजनों के मुताबिक, उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी. एसपी सिटी अमित आंनद के मुताबिक, पुलिस हत्यारोपियों को तलाश रही है. साथ ही शो-रूम में तैनात अन्य गार्डों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस पुरानी रंजिश के एंगल की भी जांच कर रही है. आशंका जताई जा रही है कि गोली मारने वाले बदमाशों को शाकिर जानता होगा, तभी उसने शो-रूम का दरवाजा देर रात में खोला. शाकिर के साथ मौजूद दोनों सुरक्षा गार्ड फिलहाल घटना को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं. पुलिस उनसे पूछताछ कर रहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details