उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निर्भया के दोषियों को फांसी देने का रास्ता साफ, देश करेगा कोर्ट का स्वागत: चेतन चौहान

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने निर्भया मामले में दोषियों को फांसी देने का समर्थन किया है. मुरादाबाद में आरएसएस प्रमुख के कार्यक्रम में शामिल होने मुरादाबाद पहुंचे चेतन चौहान ने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया में कभी-कभी विलंब हो जाता है, लेकिन अब एक फरवरी को फांसी देने का रास्ता साफ हो गया है.

etv bharat
निर्भया केस पर बोले कैबिनेट मंत्री.

By

Published : Jan 18, 2020, 3:53 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 4:05 PM IST

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने निर्भया मामले में दोषियों को फांसी देने का समर्थन किया है. मुरादाबाद में आरएसएस प्रमुख के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे चेतन चौहान ने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया में कभी-कभी विलंब हो जाता है, लेकिन अब एक फरवरी को फांसी देने का रास्ता साफ हो गया है. चेतन चौहान ने कहा कि पीड़िता की मां ने काफी संघर्ष किया है. कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा देश के विकास के लिए सकारात्मक कार्य करने और संघ के कार्यों की भी जमकर तारीफ की.

'पूरा देश को करना चाहिए फैसले का सम्मान'
मुरादाबाद में आरएसएस प्रमुख के सम्मान में आयोजित मकर संक्रांति कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे केबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने निर्भया के दोषियों को एक फरवरी को फांसी देने पर प्रतिक्रिया दी. चेतन चौहान ने कहा कि इस मामले में काफी देरी हो चुकी है और अब सभी दोषियों की दया याचिकाओं को खारिज कर कोर्ट ने एक फरवरी की तारीख तय की है. चेतन चौहान ने कहा कि पीड़ित परिवार को निराश होने की आवश्यकता नहीं है.

निर्भया केस पर बोले कैबिनेट मंत्री.

अधीर रंजन पर बोला हमला
निर्भया की मां के संघर्ष को याद करते हुए चेतन चौहान ने कहा कि उन्होंने काफी संघर्ष किया है और अब दोषियों को उनके किए की सजा मिलने जा रहीं है. उन्होंने कहा इस फैसले का पूरे देश को सम्मान करना चाहिए. अधीर रंजन के बयान पर चेतन चौहान ने कहा कि अधीर रंजन कभी-कभी जोकरों की तरह बातें करते हैं, जो कि उन्हें शोभा नहीं देता. पाकिस्तान की बात को पीछे छोड़कर देश को ताकतवर बनाने की चेतन चौहान ने वकालत की.

जल्द ही जारी होगी विधानसभा उम्मीदवारों की सूची
प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के बीच एनआरसी को लेकर मनमुटाव पर चेतन चौहान ने कहा कि पूरी सरकार एक सूत्र में काम कर रहीं है और कोई मनमुटाव नहीं है. संघ के सवाल पर चेतन चौहान ने कहा कि देश को मजबूत बनाने के लिए संघ हमेशा से काम करता आया है और आगे भी काम करता रहेगा. चेतन चौहान ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की फाइनल सूची जल्द ही जारी होने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें:-मुरादाबाद: RSS प्रमुख ने स्वयंसेवकों को किया संबोधित, कहा- हिंदू समाज को एक करना उद्देश्य

Last Updated : Jan 18, 2020, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details