मुरादाबादःगुरुवार को जनपद के मझोला थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक व्यापारी की हत्या कर दुकान में रखी नगदी लेकर फरार हो गए. मृतक के परिजनों ने कुछ लोगों पर रंजिश के चलते हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.
बदमाशों ने की एक व्यापारी की हत्या
- मामला जिले के अलीगढ़ हाइवे का है.
- हाइवे किनारे मझोला थाना क्षेत्र निवासी शौकत अली दुकान अपनी दुकान पर बैठा था.
- इसी दौरान कुछ अज्ञात बदमाशों ने उसकी हत्या कर मोबाइल और नगदी लेकर फरार हो गए.
- मृतक के परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- वहीं मृतक के परिजन रंजिश के चलते स्थानीय लोगों पर हत्या का आरोप लगा रहे है.