उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

व्यापारी का अपहरण कर नौकर से मंगवाए चार लाख रुपये, फिर हत्या कर सड़क किनारे फेंका शव - shopkeepers murdered

मुरादाबाद जिले में एक व्यापारी की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई. व्यापारी का शव बिजनौर जिले में पड़ा हुआ मिला. बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं ने चार रुपये मांगे थे, जिसको व्यापारी की पत्नी द्वारा भिजवा दिया गया था. इसके बावजूद अपहरणकर्ताओं ने व्यापारी की हत्या कर दी.

businessman murdered after kidnapping
व्यापारी की अपहरण के बाद हत्या.

By

Published : Jun 6, 2021, 2:18 PM IST

Updated : Jun 6, 2021, 2:35 PM IST

मुरादाबाद: जिले के स्पेयर पार्ट्स की दुकान के मालिक का अज्ञात लोगों ने अपहरण कर चार लाख की फिरौती मांगी. जब फिरौती की रकम पहुंच गई तो उन्होंने व्यापारी की हत्या कर शव को बिजनौर जिले के स्योहारा थाना क्षेत्र में फेंक दिया. व्यापारी की हत्या से पहले अपहरणकर्ताओं ने व्यापारी से पत्नी को फोन कर दुकान पर चार लाख रुपये मंगवाकर एक मोटरसाइकिल पर आने वाले व्यक्ति को देने के लिए कहा. रुपये मिलने के बाद व्यापारी का फोन बंद हो गया, जिसके बाद व्यापारी की पत्नी ने मुरादाबाद के पाकबड़ा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. एसएसपी ने व्यापारी की तलाश में एसओजी की टीम को लगाया, लेकिन उससे पहले ही अपहरणकर्ताओं ने व्यापारी की हत्या कर दी.

जानकारी देते एसएसपी.
क्या है पूरा मामला
मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के निवासी कुलदीप गुप्ता की स्पेयर पार्ट्स की डिगरपुर रोड पर दुकान है. कुलदीप कुछ दिनों से अपने परिवार के साथ मझोला के मिलन विहार स्थित पैतृक घर में ही रहते हैं. शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे अपनी दुकान पर जाने के लिए निकला था. दुकान पर आने के कुछ देर बाद दुकान पर मौजूद नौकर से कहा कि वह साई अस्पताल में किसी मरीज को देखने जा रहे हैं. कुलदीप एक व्यक्ति के साथ बाइक पर बैठ कर चले गए. उस व्यक्ति ने हेलमेट लगा रखा था. कुछ देर बाद कुलदीप ने पत्नी सुनीता को फोन करके कहा कि बैंक से चार लाख रुपये निकालकर दुकान के पुराने कर्मचारी मुस्तफा को दे देना. वह मुस्तफा के पास किसी को रकम लेने भेज देंगे.

सुनीता ने बैंक से चार लाख रुपये निकालकर मुस्तफा को दे दिए. शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे कुलदीप ने पत्नी को कॉल की और रुपये मिलने की जानकारी दे दी. इसके बाद से कुलदीप का फोन बंद हो गया. शाम तक घर वापस नहीं आने और फोन नहीं मिलने पर परिजन परेशान हो गए. उसके बाद पाकबड़ा पहुंचकर कुलदीप की गुमशुदगी दर्ज कराई. एसएसपी ने एसओजी की टीम को कुलदीप की तलाश में लगाई. कुलदीप की आखिरी लोकेशन बिजनौर जिले के नजीबाबाद में दिखाई दी. एसओजी की टीम जब नजीबाबाद पहुंची तो वहां कोई नहीं मिला. उसके बाद शनिवार बिजनौर के स्योहारा थाना गांव गंगाधरपुर उर्फ मुर्तजा नगर के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव होने की सूचना मिली, जिसके बाद मुरादाबाद पुलिस ने उसकी शिनाख्त कुलदीप के रूप में की. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पांच संदिग्ध सीसीटीवी फुटेज में हुए कैद

शुक्रवार को अपनी दुकान से कुलदीप एक बाइक सवार, जिसने हेलमेट पहन रखा था, उसके साथ बैठकर गए थे. पुराने नौकर मुस्तफा ने जिस व्यक्ति को फिरौती की रकम दी थी, उसने भी हेलमेट पहन रखा था. इस वजह से दोनों ही व्यक्तियों की कोई पहचान नहीं हो पाई है. अब पुलिस पकबाड़े थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. व्यापारी की हत्या के मामले में पुलिस ने नौकर समेत पांच लोगों से पूछताछ कर रही है. कुलदीप के फोन कॉल की सीडीआर निकलवाकर जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें:मुरादाबाद के एक मोमबत्ती फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल खाक

एसएसपी ने दी घटना की पूरी जानकारी

एसएसपी ने बताया कि 2 दिन पहले पाकबड़ा थाने में कुलदीप नाम के व्यक्ति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. परिजनों ने बताया था कि वह अपनी दुकान से एक बाइक पर बैठ कर किसी के साथ गए थे. उन्होंने अपनी पत्नी को फोन करके नौकर के माध्यम से चार लाख रुपये मंगवाए थे. चार लाख रुपये दुकान पर आकर के एक व्यक्ति लेकर गया था. जब इनका दोपहर के बाद फोन नहीं लगा तो इनकी पत्नी ने पुलिस से शिकायत की. गुमशुदगी की तहरीर आने के बाद में उसको एफआईआर में तब्दील कर दिया गया था. एसओजी की टीम ने उनको खोजने का प्रयास किया. उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था. लोकेशन इनकी बिजनौर जिले में प्राप्त हुई और अगले दिन शाम को पता चला एक डेड बॉडी मिली है, जिसकी पहचान कुलदीप के रूप में हुई. पुलिस टीम लगी हुई है. घटना का जल्द अनावरण किया जाएगा.

Last Updated : Jun 6, 2021, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details