मुरादाबाद:जिले के मझोला थाना क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर देर रात एक निजी बस सड़क हादसे का शिकार हो गई. तेज रफ्तार बस डिवाइडर से टकराकर सड़क किनारे पलट गई. रात का वक्त होने के चलते सड़क पर आवाजाही कम थी, लिहाजा बड़ा हादसा होने से बच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने शराब के नशे में धुत बस ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी. इस दौरान बस मालिक भी मौके पर पहुंच गया और उसने बस ड्राइवर की जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया.
- मामला मझोला थाना क्षेत्र के मानसरोवर चौराहे का है.
- रविवार देर रात एक निजी बस सड़क हादसे का शिकार हो गई.
- तेज गति से आ रही बस पहले सड़क के बीच में बने डिवाइडर से टकराई और फिर सड़क किनारे पलट गई.
- हादसे के वक्त बस में सवारियां नहीं थी, लिहाजा कोई नुकसान नहीं हुआ.
- सड़क किनारे बस पलटने से काफी देर तक यातायात भी प्रभावित रहा.
- स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी.
- हादसे की सूचना मिलने के बाद बस मालिक भी मौके पर पहुंचा और उसने गुस्से में बस ड्राइवर की पिटाई कर दी.