उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: ठेला लगाने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने की महंत की पिटाई - bullies beat up saint over minor dispute

यूपी के मुरादाबाद जिले में मंदिर परिसर के बाहर ठेला लगाने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने मंदिर के महंत की पिटाई कर दी. वहीं, सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है.

पीड़ित महंत.
पीड़ित महंत.

By

Published : Oct 30, 2020, 7:15 PM IST

मुरादाबाद: जनपद के कटघर थाना क्षेत्र स्थित माता रानी मंदिर के महंत के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है. मंदिर परिसर के बाहर ठेले लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद दो युवकों ने महंत के साथ बदसलूकी के बाद मारपीट कर फरार हो गए. इस दौरान मामले की शिकायत महंत ने पुलिस को की, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस अग्रिम कार्रवाई का दावा कर रही है.

वीडियो वायरल.

ठेला लगाने के विवाद में साधु की पिटाई
कटघर क्षेत्र के गुलाबबाड़ी चुंगी के पास स्थित माता रानी मंदिर में मंगू लाल शर्मा महंत है और लंबे समय से मंदिर में पूजा पाठ-करते हैं. महंत के मुताबिक मंदिर परिसर के पास पिछले कुछ दिनों से मदन सैनी नाम का युवक ठेला लगा रहा था, जिसकी वजह से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ रही थी. उन्होंने बताया कि ठेले पर मांसाहारी भोजन परोसा जाता था. साथ ही शाम के वक्त लोग शराब पीने भी आते थे. जब महंत ने इसका विरोध किया तो 19 अक्टूबर को दोपहर के समय मदन सैनी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर महंत की पिटाई कर दी और फिर मौके से फरार हो गया.

वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस
महंत मंगू लाल शर्मा ने मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने मामले में ज्यादा गंभीरता नहीं दिखाई, लेकिन जब पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में सीओ कटघर ने पीड़ित से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. आलाधिकारियों द्वारा मामले की जांच संबंधी रिपोर्ट तलब की गई, जिसके बाद पुलिस कर्मी एक्शन मोड में आये हैं.

सभी पहलुओं पर जांच कर रही है पुलिस
सोशल मीडिया पर महंत की पिटाई के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस मामले में कड़ी कार्रवाई का दावा कर रही है. एसपी सिटी अमित आनन्द के मुताबिक 19 अक्टूबर की इस घटना को लेकर कटघर पुलिस द्वारा निरोधात्मक कार्रवाई की गई थी, लेकिन अब पुलिस मामले के अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है. विवेचना में नए तथ्य सामने आने के बाद आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का दावा भी पुलिस द्वारा किया जा रहा है. वहीं, कटघर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-मुरादाबादः शिक्षा की आड़ में बन रहे थे तमंचे, छापेमारी में खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details