मुरादाबाद: देश में बढ़ते वायु प्रदूषण के मामलों को लेकर हर कोई चिंतित है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरकार भी प्रदूषण रोकने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. देश के कई शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकड़े हैरान करने वाले हैं. बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर जहां समाज में भी जागरूकता बढ़ रहीं है वहीं जिले में बीटेक के तीन छात्रों ने प्रदूषण मापने के लिए खास डिवाइस तैयार की है.
प्रदूषण मापने के लिए छात्रों ने बनाया नया डिवाइस
यह डिवाइस कीमत में सस्ती और आकार में छोटी है. इस डिवाइस को आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाया जा सकता है. छात्रों द्वारा बनाई यह डिवाइस अपने आस-पास का तापमान, आद्रता और कार्बन का स्तर मापती है. डिवाइस पर लगी स्क्रीन आंकड़ों को प्रदर्शित करती है, जिसके जरिए आसानी से प्रदूषण का स्तर मालूम किया जा सकता है.
बीटेक के छात्रों ने बनाया डिवाइस
जनपद के सिविल लाइन स्थित एक निजी कॉलेज में बीटेक के छात्रों द्वारा तैयार की गई यह डिवाइस आसानी से वायु प्रदूषण का स्तर माप सकती है. इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन ब्रांच के फाइनल सेमेस्टर के तीन छात्रों ने इस डिवाइस को दीपावली के बाद लगातार बढ़ते प्रदूषण के चलते तैयार किया. प्रदूषण मापने के लिए बाजार में मौजूद डिवाइसों की कीमत दस से पन्द्रह हजार रुपये से शुरू होती है. ज्यादा कीमत होने के चलते कम लोग ही इन्हें खरीद पाते थे. लिहाजा छात्रों ने महज एक हजार रुपयों की लागत में यह डिवाइस तैयार की है, जिसे आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकता है.