मुरादाबाद:उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद की तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में शुक्रवार की दोपहर बीटेक की एक छात्रा पांचवीं मंजिल से कूद गई. उसे गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती कराया गया है. छात्रा करुणा विश्वकर्मा बिहार के मधुबनी की रहने वाली है. यहां पर बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के पहले साल में थी. बताया जा रहा है कि छात्रा ने कूदने से पहले एक नोट भी लिखा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
टीएमयू की छात्रा ने छलांग लगाने से पहले सहेली को किया था फोनःयूनिवर्सिटी प्रशासन ने घटना के बाद सभी की एंट्री रोक दी है. सिर्फ पुलिस वालों को ही अंदर जाने दिया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि घटना शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे हुई है. छात्रा ने हास्टल की पांचवीं मंजिल से छलांग लगाई है. छलांग लगाने से पहले उसने अपनी एक सहेली को भी फोन किया था. हॉस्टल की पांचवीं मंजिल से छात्रा सिर के बल गिरी है. इससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है. छात्रा को तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.