मुरादाबाद: जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक महीने पहले फरार हुई लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. शादी के एक दिन बाद ही ससुराल वालों को खाने में नींद की दवाई मिलाकर दुल्हन बनी युवती लाखों का सामान लेकर फरार हो गई थी. पुलिस ने लुटेरी दुल्हन की बहन को भी गिरफ्तार किया है.
शुरुआती पूछताछ में पुलिस को लुटेरी दुल्हन के पीछे बड़े गिरोह होने की जानकारी मिली है. अब तक इस गिरोह द्वारा प्रदेश के कई शहरों में शादी कर लूट की घटना को अंजाम दिया जा चुका है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
दुल्हन ने ही लूट लिया ससुरालियों को...
- मुरादाबाद जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित हरथला कॉलोनी में रहने वाले संजय की शादी पिछले महीने पूजा नाम की युवती से हुई थी.
- शादी के दूसरे दिन दुल्हन पूजा की मौसी उससे मिलने आई और रत को घर पर ही रुक गई.
- दूसरे दिन सुबह जब संजय और उसके परिजन जागे तो पूजा और उसकी मौसी दोनों गायब थीं.
- जब परिजनों ने घर में रखी नकदी और ज्वैलरी देखी तो वह भी गायब थी.
- तलाश करने के बाद भी जब दुल्हन का कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.
- पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक महीने बाद शुक्रवार देर रात बरेली जनपद के बहेड़ी कस्बे से पूजा और उसकी बहन को गिरफ्तार कर लिया.
- पूजा की बहन पर आगरा में शादी कर एक परिवार से लूट का मुकदमा दर्ज होने की जानकारी पुलिस को मिली है.