उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेरिका-ईरान के बीच बढ़ते तनाव से संकट में पीतल कारोबार, करोड़ों का हो रहा नुकसान - brass business in moradabad

अमेरिका ने पिछले साल ईरान पर प्रतिबंध लगाया था. ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध के बाद ईरान ने भी भारत के तेरह सौ उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया था. प्रतिबंध लगाए जाने के बाद से जिले में पीतल उद्योग लगातार बदहाली की मार झेल रहा है.

संकट में पीतल कारोबार.

By

Published : Jul 3, 2019, 1:20 PM IST

मुरादाबाद: अमेरिका और ईरान के बीच बढ़े हालिया तनाव से एक बार फिर पीतल कारोबार मुश्किलों में है. मुरादाबाद के पीतल उद्योग से हर साल ईरान को पांच से छह हजार करोड़ रुपये का निर्यात किया जाता है, लेकिन युद्ध के हालात और अमेरिका द्वारा ईरान पर लगाए गए प्रतिबंधों के बाद कारोबार ठप्प पड़ा है. ईरान द्वारा परमाणु प्रसार कार्यक्रर्मों को बढ़ाने के बाद अमेरिका ने पिछले साल ईरान पर तमाम प्रतिबंध लगाए थे. अमेरिका और ईरान के बीच हालिया बढ़े तनाव के बाद एक बार फिर पीतल उद्योग मुश्किलों में घिरता नजर आ रहा है.

संकट में पीतल कारोबार.

मुश्किल दौर से गुजर रहा पीतल कारोबार

  • अमेरिका ने पिछले साल अप्रैल में ईरान पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद से पीतल उद्योग लगातार बदहाली की मार झेल रहा है.
  • भारत से निर्यात होने वाले ज्यादातर उत्पाद दुबई के जरिए ईरान भेजे जाते है.
  • वहीं भारतीय कारोबारियों को टर्की के जरिए ईरान के कारोबारी सेकेंड पार्टी पेमेंट करते है.
  • ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध के बाद ईरान ने भी भारत के तेरह सौ उत्पादों पर प्रतिबंध लगाया था.
  • जिसके बाद ईरानी खरीदारों का करोड़ों रुपये का तैयार उत्पाद आज भी हालत सही होने का इंतजार कर रहा है.
  • पीतल कारोबार से जुड़े लोगों के मुताबिक ईरान पूरी दुनिया में एक मात्र देश है, जो शुद्ध पीतल के उत्पादों को पसंद करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details