उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी से पांच दिन पहले प्रेमी मंगेतर ने प्रेमिका का किया कत्ल - मुरादाबाद खबर

मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में एक प्रेमी मंगेतर ने शादी से पांच दिन पहले ही, अपनी प्रेमिका का गला घोंटकर हत्या कर दी. जांच में जुटी पुलिस ने हत्या आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

मंगेतर ने प्रेमिका का किया कत्ल
मंगेतर ने प्रेमिका का किया कत्ल

By

Published : Jun 15, 2021, 5:36 PM IST

मुरादाबाद : जिले में एक दर्दनाक वारदात सामने आयी है. एक प्रेमी मंगेतर ने शादी से पांच दिन पहले ही अपनी प्रेमिका को बेरहमी से मारकर मौत घाट उतार दिया, और उसके शव को सड़क किनारे फेंक दिया. प्रेमी मंगेतर ने शेरवानी खरीदने के बहाने प्रेमिका को घर से बाहर बुलाया था. जांच में जुटी पुलिस ने हत्या आरोपी प्रेमी युवक जितिन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बता दें कि युवती टीना उर्फ मीनाक्षी, मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के लालापुर पीपलसाना की रहने वाली थी. युवती का जनपद बिजनौर के कालागढ़ के रहने वाले जितिन नाम के युवक सेप्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के परिवार की इच्छा से इनकी शादी 20 जून को होनी तय हुई थी. लेकिन इसी बीच 14 जून सोमवार को प्रेमी युवक ने शेरवानी खरीदने के बहाने प्रेमिका टीना को घर से बाहर बुलाया, और मौत के घाट उतार दिया.

मंगेतर ने प्रेमिका का किया कत्ल

प्रेमिका से शादी करने का इच्छुक नहीं था प्रेमी

टीना उर्फ मीनाक्षी का युवक जितिन से काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. 6 माह पूर्व प्रेमी युगल घर से फरार भी हो गए थे. कुछ दिन बाद प्रेमी युगल वापस लौट आए, तो प्रेमिका के परिवार वालों ने प्रेमी पक्ष पर विवाह का दबाव बनाया था. लेकिन प्रेमी-प्रेमिका से शादी करने का इच्छुक नहीं था. जबरन शादी को लेकर वह काफी विरोध कर रहा था.


शेरवानी खरीदने के बहाने बुलाकर की हत्या

दरअसल, जितिन अपनी प्रेमिका टीना से शादी करने का इच्छुक नहीं था. इसलिए 14 जून सोमवार को जितिन ने शादी में शेरवानी पसंद करने के लिए सुरजन नगर बाजार साथ चलने के लिए बुला लिया. लेकिन इसके बाद टीना घर वापस नहीं लौटी और उसका शव लालापुर पीपलसाना गांव के निकट डिलारी सुरजन नगर रोड के किनारे, गन्ना क्रय केंद्र के पास पड़ा हुआ मिला.

एसपी देहात ने दी घटना की जानकारी

एसपी देहात विद्यासागर मिश्र ने बताया कि एक युवती का शव सड़क किनारे पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी. उसकी पहचान टीना के रूप में हुई. टीना अपने प्रेमी मंगेतर के साथ बाजार में खरीदारी करने के लिए आई थी. उसकी शादी इसी 20 जून को होनी थी. हत्या करने वाले प्रेमी जितिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details