उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिन दिहाड़े फायरिंग और बमबारी करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार

मुरादाबाद में ताबड़तोड़ फायरिंग और बमबारी करने के आरोप में तीन नामजद अभियुक्त सहित सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Jun 11, 2021, 8:13 PM IST

मुरादाबाद: जिले में मझोला थाना क्षेत्र की मंडी समिति में दिन ढलते ही ताबड़तोड़ फायरिंग और बमबारी करने के आरोप में तीन नामजद अभियुक्त सहित सात लोगों की गिरफ्तारी की गई है. पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 7 देसी बम और बम बनाने का समान बरामद किया गया है. बमबारी में घायल एक व्यक्ति की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें:15 फीट गहरे कुएं में गिरा था हिरण, पुलिस ने ऐसे बचाई जान

वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो पक्षो में हुई थी बमबारी और फायरिंग

बता दें कि 5 जून को मुरादाबाद के मंडी समिति में दिन दिहाड़े दो पक्षो में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर एक दूसरे के ऊपर फायरिंग व बमबारी की गई थी. बमबारी में तीन बीनू, गोलू और देव कश्यप घायल हो गए थे, जिसमें 8 जून को दीपू कश्यप की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इस पूरे मामले में दोनों पक्षों से शिवा गुप्ता, केशव, आदर्श, अमन ठाकुर, दीपक गिरी, आशु सागर और अंकित सोनकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हेमंत कश्यप अभी फरार चल रहा है. पकड़े गए सभी लोग बम बनाने के पेशेवर कारीगर हैं. इनके पास से देसी बम भी बरामद किए गए हैं. जिसको पुलिस ने डिफ्यूज कर दिया है.

पुलिस ने इन धाराओं में किया मुकदमा दर्ज

एएसपी अनिल कुमार यादव ने बताया कि 5 जून को मंडी चौकी क्षेत्र में बम और गोली चलने की घटना की गई थी. जिसमें एक तीन युवक घायल हुए थे. इसमें देव कश्यप की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गई थी. जिसके आधार पर मुकदमें में 302 की धारा को भी लगाया गया है. इसमें तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 7 बम बनाने का सामान भी बरामद हुआ है. शिवा गुप्ता को पहले ही 307 के मुकदमे में जमानत मिल गई थी.

यह था पूरा मामला

शहर कोतवाली क्षेत्र के कंजरी सराय निवासी सतीश कश्यप टाउन हाल पर पार्किंग के बराबर में टिक्की समोसे का ठेला लगाते हैं. उनका 17 वर्षीय पुत्र देव कश्यप 12वीं का छात्र है. बीते शनिवार 5 मई की शाम वह बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए कहकर घर से निकला था. रास्ते में मोहल्ले में ही रहने वाला उसका दोस्त बीनू और ताड़ीखाना निवासी गोलू भी मिल गए. तीनों दोस्त बाइक पर सवार होकर मंडी समिति पहुंच गए. कुछ देर बाद दूसरी बाइक पर सवार होकर एकता कॉलोनी निवासी अमन ठाकुर भी वहां पहुंच गया. पुराने किसी विवाद को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. देखते ही देखते दोनों ओर से फायरिंग और बमबाजी होने लगी. इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. गोली लगने से देव कश्यप गंभीर रूप से घायल हो गया. जबिक गोलू और बीनू बम की चपेट में आकर जख्मी हो गए. सूचना मिलते ही देव कश्यप का दोस्त शलभ गुप्ता मौके पर पहुंचा और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने देव कश्यप की हालत गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. गोलू और बीनू को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया.

पुराने किसी विवाद का बदला लेने के लिए किया गया हमला

इस घटना में एकता कालोनी निवासी अमन ठाकुर का नाम सामने आया है. जिसका ताड़ीखाना निवासी देव कश्यप और उसके साथियों से कुछ दिन पहले विवाद हुआ था. अमन ठाकुर ने देख लेने की चेतावनी दी थी. आज गोलू, देव और उनके साथियों के मंडी समिति होने की सूचना अमन को मिल गयी. जिसके बाद अमन ने अपने साथियों के साथ मिलकर इन पर फायरिंग और बम से हमला कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details