मुरादाबादः नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन की मंडल परिषद की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई. बैठक में वर्ष 2020 में किए गए कार्य पर चर्चा हुई. मुख्य अतिथि कामरेड महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने बैठक में पहुंचकर यूनियन के सदस्यों में बातचीत की. शिव गोपाल का कहना है कि रेलवे में न्यू पेंशन स्कीम के बदले पुरानी पेंशन बहाली के साथ रेल बचाओ देश बचाओ आंदोलन को लेकर नववर्ष में बड़े स्तर पर आंदोलन चलाने के लिए बनाई रणनीति गई है. मंडी परिषद की बैठक में मुरादाबाद डिवीजन की 18 ब्रांचो के सदस्य मौजूद रहे.
मुरादाबाद डिवीजन की 18 ब्रांचों के सदस्य बैठक में शामिल हुए. बैठक के मुख्य अतिथि कामरेड महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने बैठक में पहुंचकर यूनियन के सदस्यों में बातचीत कर वर्ष 2020 में हुए कार्यों की चर्चा की. बैठक में 1 जनवरी 2021 से 30 जनवरी तक होने वाले आंदोलनों को लेकर भी रूप रेखा तैयार की गई.