उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: भाजपा कार्यकर्ताओं पर पीठासीन अधिकारी को पीटने का आरोप, फर्जी वोटिंग कराने का था आरोप - फर्जी मतदान

मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र में फर्जी मतदान को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं पर एक पीठासीन अधिकारी को पीटने का आरोप है. वहीं घटना के बाद पीठासीन अधिकरी को ड्यूटी से हटा दिया गया है. प्रशासन मामले की जांच कर रहा है.

मारपीट के दौरान पुलिस ने बीच-बचाव किया.

By

Published : Apr 23, 2019, 12:06 PM IST

मुरादाबाद : जनपद के बिलारी थाना क्षेत्र में फर्जी मतदान को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं पर एक पीठासीन अधिकारी को पीटने का आरोप है. गन्ना समिति स्थित पोलिंग बूथ 232 पर हुई इस मारपीट की घटना के बाद पीठासीन अधिकरी को ड्यूटी से हटा दिया गया है. वहीं प्रशासन मामले की जांच कर रहा है.

मारपीट के दौरान पुलिस ने बीच-बचाव किया.


जनपद की बिलारी विधान सभा सीट सम्भल लोकसभा के अधीन आती है और आज इस सीट पर मतदान हो रहा है. बिलारी थाना क्षेत्र स्थित गन्ना समिति पोलिंग बूथ पर आज उस वक्त जमकर हंगामा हुआ, जब एक महिला ने पीठासीन अधिकारी जुबैर अहमद पर जबरन दूसरे प्रत्याशी को मतदान करने का आरोप लगाया.

  • महिला के आरोपों से भाजपा कार्यकर्ता भड़क गए और उन्होंने पीठासीन अधिकारी की पिटाई कर दी.
  • पुलिस की मौजूदगी में पीठासीन अधिकारी की पिटाई से हड़कम्प मच गया और एसडीएम मौके पर पहुंचे.
  • एसडीएम के मुताबिक महिला के आरोपों की जांच की जा रही है.
  • पीठासीन अधिकारी को मतदान ड्यूटी से हटा दिया गया है.
  • पोलिंग बूथ पर मतदान जारी है और नए पीठासीन अधिकरी को जिम्मेदारी दी गयी है.
  • फिलहाल इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details