उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी का सपना, प्लास्टिक मुक्त हो भारत अपना: स्वतंत्र देव सिंह - मुरादाबाद समाचार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पहली बार मुरादाबाद पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि धारा 370 और 35ए हटाने के लिए पीएम मोदी और अमित शाह का प्रदेश की जनता की तरफ से मैं धन्यवाद करता हूं.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह.

By

Published : Sep 1, 2019, 10:31 PM IST

मुरादाबाद: यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने मुरादाबाद पहुंचे. यहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरन उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्लास्टिक पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाना जरूरी था. उन्होंने कहा कि धारा 370 और 35ए हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का प्रदेश की जनता की तरफ से मैं धन्यवाद करता हूं.

मीडिया से बातचीत करते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह.

उन्होंने कहा कि योगी सरकार प्लास्टिक बैन पर पहले ही फैसला ले चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत में प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. भारत प्लास्टिक मुक्त होना चाहिए. इसके लिए जनता को भी जागरूक होना पड़ेगा. प्लास्टिक की जगह कपड़े का बैग या जो प्लास्टिक का विकल्प हो, उसका इस्तेमाल करे.

उन्होंने कहा कि प्लास्टिक बहुत हानिकारक है. इसके इस्तेमाल पर पूर्णतः प्रतिबंध लगना चाहिए. प्रदेश में होने वाले उपचुनाव पर उन्होंने कहा कि सभी सीटों पर भाजपा उपचुनाव लड़ेगी तो विकास के नाम पर लड़ेगी और जरूर जीतेगी.

पढ़ें-...जानें क्यों DRM के सामने रोने लगा टीटीई

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35 ए हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का मैं प्रदेश की जनता की तरफ से धन्यवाद करता हूं. आजम खां की गिरफ्तारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है. उन्होंने कहा कि देश के अंदर यूपी में एक दिन में सबसे ज्यादा दस लाख सदस्य बनाये गए हैं. पूरे प्रदेश में दो करोड़ दस लाख से ज्यादा भाजपा के सदस्य बनाये गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details