मुरादाबादः मुख्यमंत्री योगी भले ही प्रदेश में भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की बात करते हो. लेकिन प्रदेश के विभिन्न विभागों के अधिकारी अपने विभागों भ्रष्टाचार करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही मामला मुरादाबाद के स्वास्थ विभाग में सामने आया है. स्वास्थ विभाग के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (ACMO) डॉ. डीके प्रेमी के भ्रष्टाचार की शिकायत मुरादाबाद भाजपा से नगर विधायक रितेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, स्वास्थ मंत्री और स्वास्थ सचिव को पत्र लिखकर की है.
भाजपा विधायक ने ACMO के भ्रष्टाचार की शिकायत सीएम से की - मुरादाबाद समाचार
मुरादाबाद के भाजपा विधायक रितेश गुप्ता ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (ACMO) पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की शिकायत की है. विधायक ने सीएम को पत्र लिखकर ACMO की संपत्ति की जांच करने के साथ ही ट्रांसफर करने की मांग की है.
![भाजपा विधायक ने ACMO के भ्रष्टाचार की शिकायत सीएम से की BJP MLA ritesh gupta भाजपा विधायक रितेश गुप्ता सीएम योगी cm yogi मुरादाबाद के ACMO की सीएम से शिकायत moradabad ACMO complains to CM yogi अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी Additional Chief Medical Officer Moradabad ACMO Dr DK Premi accused of corruption मुरादाबाद के एसीएमओ डॉ. डीके प्रेमी पर भ्रष्टाचार का आरोप Moradabad MLA wrote a letter to CM against ACMO मुरादाबद विधायक ने एसीएमओ के खिलाफ सीएम को लिखा पत्र मुरादाबाद समाचार moradabad news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11990268-thumbnail-3x2-cmo.jpg)
ACMO के खिलाफ लगातार मिल रहीं शिकायतें
विधायक रितेश गुप्ता ने अपने पत्र में लिखा है कि ACMO डीके प्रेमी पिछले 15 साल से मुरादाबाद में स्वास्थ विभाग में विभिन्न पद पर तैनात रहे हैं. डीके प्रेमी के खिलाफ भ्रष्टाचार की कुछ दिनों से लगातार शिकायत मिल रही थीं. साथ ही डॉ. डीके प्रेमी का जनता और जनप्रतिनिधियों के साथ व्यवहार भी अच्छा नहीं है. विधायक ने मुख्यमंत्री से पूरे मामले को संज्ञान में लेकर डॉ. डीके प्रेमी का ट्रांसफर करने का आग्रह किया है.
अवैध वसूली करने का आरोप
विधायक रितेश गुप्ता ने बताया कि पिछली कई दिनों से अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (Additional Chief Medical Officer) डॉ. डीके प्रेमी के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं. डॉ. डीके प्रेमी द्वारा अप्रशिक्षित चिकित्सकों को अस्पताल और अल्ट्रासाउंड सेंटर खोलने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. साथ ही सेंटरों पर छापेमारी कर सील करना और रुपये लेकर अवैध सेंटरों को हरी झंडी देने की भी शिकायत मिल रही थी.
यह भी पढ़ें-UP Politics : योगी सरकार में अटकलों के बीच क्या बोले बीएल संतोष
संपत्ति की जांच और ट्रांसफर करने की मांग
विधायक गुप्ता ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. डीके प्रेमी द्वारा विभाग में भ्रष्टाचार करने की शिकायत की है. साथ ही मुख्यमंत्री से मांग की है कि डॉ. डीके प्रेमी की संपति की जांच की जाए और इनका ट्रांसफर किसी अन्य जिले में किया जाए.